×

ग्लेन मैक्ग्रा ने मोहम्मद शमी को दी इंग्लैंड के इस दिग्गज से सीखने की सलाह

मोहम्मद शमी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं. पिछले साल भारत में खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के बाद से वह क्रिकेट एक्शन से दूर हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Mar 10, 2024, 09:27 AM (IST)
Edited: Mar 10, 2024, 09:37 AM (IST)

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि भारत के मौजूदा तेज आक्रमण के पास अभी भी देने के लिये बहुत कुछ है और मोहम्मद शमी को लंबे कैरियर के लिये इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से सीखना चाहिये. मैक्ग्रा ने एमआरएफ पेस फाउंडेशन के एक कार्यक्रम से इतर पीटीआई से कहा ,‘‘हमें अगली पीढ़ी के तेज गेंदबाजों का इंतजार करना होगा. अभी जसप्रीत बुमराह के पास काफी समय है. मोहम्मद शमी की उम्र होने लगी है लेकिन अभी उसके भीतर काफी क्रिकेट बाकी है. मौजूदा भारतीय गेंदबाजी आक्रमण अभी बहुत कुछ दे सकता है.’’

शमी के पास गजब का कंट्रोल

उन्होंने कहा, ‘‘वे बेहतरीन गेंदबाज हैं और लंबे समय से खेल रहे हैं. शमी के पास नियंत्रण और तेवर दोनों हैं और वह हालात के अनुकूल तेजी से ढल जाता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘सिराज अच्छा खेल रहा है. बुमराह भी टीम में है. भारत के पास अच्छा आक्रमण है.’’

शमी पैर की मांसपेशी की सर्जरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल सके थे. मैक्ग्रा ने कहा कि शमी को एंडरसन से सीखना चाहिये कि बढ़ती उम्र में फिटनेस कैसे बरकरार रखी जाये. एंडरसन ने भारत के खिलाफ धर्मशाला में पांचवें और आखिरी टेस्ट में 700वां विकेट लिया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए.

बुमराह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक

मैक्ग्रा ने कहा ,‘‘ यह कठिन है लेकिन शमी जैसे गेंदबाज के पास अनुभव है. उम्र बढने के साथ भी कठिन अभ्यास , तैयारी और अच्छे प्रदर्शन के लिये प्रेरणा की जरूरत होती है. जेम्स एंडरसन को देखो जो 41 साल का है लेकिन 700वां टेस्ट विकेट लिया और अच्छी गेंदबाजी कर रहा है.’’

TRENDING NOW

यह पूछने पर कि क्या बुमराह दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से है, मैक्ग्रा ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर. इसमें कोई शक नहीं. चोट के कारण कुछ समय बाहर रहने के बाद उसने शानदार वापसी की. उसे विकेट लेने और कामयाब होने की कुंजी पता है.’’