असंभव, अविश्वसनीय... ग्लेन फिलिप्स ने फिर किया कमाल, हवा में उड़कर एक हाथ से लपका कैच
ग्लेन फिलिप्स चैंपियंस ट्रॉफी में फील्डिंग से कमाल कर रहे हैं. इससे पहले वह मोहम्मद रिजवान और विराट कोहली का बेहतरीन कैच लपक चुके हैं.
Glenn Phillips catch: न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी फील्डिंग से लगातार कमाल कर रहे हैं. ग्लेन फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और भारत के विराट कोहली का शानदार कैच लपका था. फाइनल में भी ग्लेन फिलिप्स का जलवा देखने को मिला जब उन्होंने शुभमन गिल का हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कमाल का कैच लपका.
भारत की पारी के 19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने एक बार कमाल किया. ओवर की चौथी गेंद पर गिल ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से शॉट लगाने का प्रयास किया, मगर ग्लेन फिलिप्स ने एकस्ट्रा कवर पर दाहिने तरफ ऊंचा डाइव लगाते हुए एक हाथ से इस कैच को लपक लिया. गिल ने अच्छा डाइव किया लेकिन शॉट को ज्यादा ऊंचाई नहीं मिली और एक्सट्रा कवर फिलिप्स ने कमाल कर दिया. ग्लेन फिलिप्स का यह कैच एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 252 रन का लक्ष्य
न्यूजीलैंड की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारत के सामने जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य रखा है. न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने 63 रन और माइकल ब्रेसवेल ने 53 रन की पारी खेली. रचिन रविंद्र ने 37 रन और ग्लेन फिलिप्स ने 34 रन का योगदान दिया.