×

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की घर में 'बेइज्जती', न्यूजीलैंड ने बुरी तरह धोया

331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. फखर जमान (84 रन) को छोड़कर कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Feb 09, 2025, 06:18 AM (IST)
Edited: Feb 09, 2025, 06:42 AM (IST)

PAK VS NZ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की टीम को घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को 78 रन से हरा दिया. न्यूजीलैंड के लिए जीत के हीरो रहे ग्लेन फिलिप्स, जिन्होंने शतकीय पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में ग्लेन फिलिप्स के शतक की मदद से न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 330 रन बनाए. 331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 47.5 ओवर में 252 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. फखर जमान ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. बाबर आजम 10 रन और मोहम्मद रिजवान सिर्फ तीन रन ही बना सके.

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर चुनी थी बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड की टीम ने त्रिकोणीय सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया. ओपनर विल यंग (04) और रचिन रविंद्र (25) जल्दी आउट हो गए. उसके बाद केन विलियमसन और डेरेल मिशेल के बीच 95 रन की साझेदारी हुई. विलियमसन (58) अर्धशतकीय पारी खेलकर पवेलियन लौटे. टॉम लैथम (00) खाता भी नहीं खोल सके. हालांकि इसके बाद मिशेल का साथ देने आए ग्लेन फिलिप्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली. मिशेल और फिलिप्स के बीच 65 रन की साझेदारी हुई. डेरेल मिशेल 81 रन (02 चौके, 04 छक्के) बनाकर पवेलियन लौटे.

ग्लेन फिलिप्स ने जड़ा पहला शतक

ग्लेन फिलिप्स ने पाकिस्तान में वनडे करियर का पहला शतक जड़ा, उन्होंने 72 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की और 74 गेंद में 106 रन (06 चौके, 07 छक्के) बनाकर नाबाद रहे. माइकल ब्रेसवेल ने 23 गेंद में 31 रन का योगदान दिया. मिचेल सेंटनर 08 रन बनाकर नाबाद रहे. शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 88 रन देकर तीन विकेट लिए. अबरार अहमद को दो सफलता मिली.

252 रन पर ढेर हुई पाकिस्तान की टीम

331 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को फखर जमान ने तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने बाबर आजम (10) के साथ मिलकर अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी की. मगर इसके बाद कामरान गुलाम (18) और मोहम्मद रिजवान (03) ने निराश किया. फखर जमान (84) अच्छे रंग में नजर आ रहे थे, मगर ग्लेन फिलिप्स ने उनको आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया.सलमान आगा ने 40 रन और तैयब ताहिर ने 30 रन की पारी खेली. पाकिस्तान की टीम 252 रन पर ही ढेर हो गई. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने तीन विकेट चटकाए, वहीं मिचेल सेंटनर को भी तीन सफलता मिली. दो विकेट माइकल ब्रेसवेल के नाम रहा.

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड- 50 ओवर में 330/6 (ग्लेन फिलिप्स 106*, डेरिल मिशेल 81, केन विलियमसन 58 शाहीन अफरीदी 3- 88, अबरार अहमद 2- 41)

TRENDING NOW

पाकिस्तान- 47.5 ओवर में 252 रन ऑल आउट (फखर जमान 84 मिशेल सेंटनर 3- 41, मैट हेनरी 3-53, माइकल ब्रेसवेल 2- 41)