WATCH: ग्लेन फिलिप्स बन गए 'सुपरमैन', लपका हैरतअंगेज कैच... लाबुशेन का रिएक्शन वायरल

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच लेकर सनसनी मचा दी. फिलिप्स ने लाबुशेन का शतक जड़ने का सपना भी तोड़ दिया.

By Vanson Soral Last Updated on - March 9, 2024 11:41 AM IST

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन ग्लेन फिलिप्स ने हैरतअंगेज कैच लेकर सनसनी मचा दी है. फिलिप्स ने खतरनाक बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन का हवा में डाईव लगाकर ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसकी अब सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.

फिलिप्स का ये कैच उस समय आया जब लाबुशेन अपने 12वें टेस्ट शतक से सिर्फ 10 रन दूर थे. 61वें ओवर में कीवी कप्तान टिम साउदी गेंदबाजी करने आए और लाबुशेन ने ओवर की चौथी गेंद को पाइंट और थर्ड स्लिप के बीच कट मारने की कोशिश की. गेंद में रफ्तार ज्यादा थी तो बल्ले से लगने के बाद गेंद तेजी से हवा में चली गई. इस दौरान ग्लेन ने बिजली की रफ्तार से अपनी दाईं ओर हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से गेंद को लपक लिया. इस शानदार कैच का वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.

Powered By 

दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो मैट हेनरी की शानदार गेंदबाजी से कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 256 रनों पर समेटने में कामयाब रही. मैट हेनरी ने रिकॉर्ड 7 विकेट अपनी झोली में डाले. ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 134 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं. टॉम लैथम 65 रन बनाकर नाबाद है. रचिन रवींद्र 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. इससे पहले केन विलियमसन 51 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार बने.

इससे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन कीवी टीम को 45.2 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट कर दिया था. जोश हेज़लवुड ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रहा है.