ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी खुशखबरी, दूसरे टेस्ट से जुड़ेगा यह खूंखार बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. दरअसल, स्टीव स्मिथ की वापसी होने जा रही है.

By Saurav Kumar Last Updated on - June 29, 2025 5:51 PM IST

Good News For Australia: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनेडा में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रह सकते हैं. लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान स्मिथ को ‘कम्पाउंड डिस्लोकेशन’ हुआ था.

स्टीव स्मिथ ने पिछला हफ्ता न्यूयॉर्क में बिताया, जहां उन्होंने टेनिस बॉल और ‘इनक्रेडी-बॉल’ (एक सॉफ्ट क्रिकेट ट्रेनिंग बॉल) के साथ फिर से बल्लेबाजी शुरू की. स्टीव स्मिथ को अभी भी कुछ मेडिकल प्रोटोकॉल पूरे करने हैं, जिसमें ग्रेनेडा में मंगलवार का ट्रेनिंग सेशन निर्णायक होगा. हालांकि, हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड को भरोसा है कि स्मिथ नंबर 4 पर वापसी करने के लिए फिट होंगे.

Powered By 

नंबर 4 पर फिर स्मिथ दिखाएंगे दम

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा, “यह इंजरी वास्तव में ऊंगली के आसपास की कार्यक्षमता से जुड़ी है, न कि किसी और चीज से. स्मिथ वापस आ जाएंगे और मुझे लगता है कि वह खेलेंगे. अगले गेम से पहले, वह दो दिन मुख्य सत्र में हिस्सा लेंगे. वह (मैच से) एक दिन पहले ट्रेनिंग भी करेंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो मुझे उम्मीद है कि स्टीव नंबर 4 पर फिर से खेलेंगे.”

ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच ने यह भी स्पष्ट किया कि स्मिथ अगर वापसी करते हैं, तो वह नंबर 4 से अपना बल्लेबाजी स्थान नहीं बदलेंगे, भले ही कैमरून ग्रीन नंबर 3 पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हों.

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमने उन्हें नंबर 4 पर देखने को लेकर सहमति बना ली है. हम चाहें तो उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेज सकते हैं. वह नंबर तीन पर बेहतरीन रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप नंबर 4 पर उनके पिछले 12 महीनों के प्रदर्शन को देखें, तो वह यकीनन हमारे सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हम उन्हें नंबर चार पर रखना चाहते हैं.”

ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस में तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 159 रनों से जीतकर नए डब्ल्यूटीसी चक्र की शानदार शुरुआत की है. सीरीज का दूसरा टेस्ट तीन जुलाई से ग्रेनेडा में खेला जाएगा.