गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा लेकिन पावरप्ले में रन रोकने पर काम करने की जरूरत: LSG कप्तान केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स के क्विंटन डिकॉक को उनकी 80 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

By India.com Staff Last Published on - April 8, 2022 8:34 AM IST

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुकाबले में 6 विकेट से जीत के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रयास की प्रशंसा की लेकिन साथ ही कहा कि टीम को पावरप्ले में रन रोकने पर काम करना होगा.

Powered By 

दिल्ली ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 52 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद लखनऊ के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी करके उसे तीन विकेट पर 149 रन ही बनाने दिए. लखनऊ ने चार विकेट पर 155 रन बनाकर जीत दर्ज की.

राहुल ने मैच के बाद कहा, ‘‘गेंदबाजी में हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन पावरप्ले में (रनों पर अंकुश लगाने के लिए) काम करना होगा. हमने जज्बा दिखाया. पावरप्ले के बाद गेंदबाजों ने बात की और उन्होंने सही लाइन व लेंथ का पता किया और उस पर अच्छी तरह से अमल किया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता था कि हमें कितना लक्ष्य हासिल करना है. ओस का प्रभाव सभी टीम के दिमाग में बैठा हुआ है और इसलिए टॉस जीतकर सभी टीम पहले फील्डिंग कर रही हैं.’’

दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने कहा कि ओस के कारण गेंदबाजी करना मुश्किल था लेकिन उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाये थे.

पंत ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर जब इस तरह की ओस पड़ती है तो आप शिकायत नहीं कर सकते. लेकिन बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने 10-15 रन कम बनाए. हम आखिरी गेंद तक अपना शत प्रतिशत योगदान देना चाहते थे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पावरप्ले में अच्छे रन बनाये लेकिन बीच के ओवरों में समीकरण बदल गये. स्पिनरों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हम 10-15 रन पीछे रह गये.’’