Google India Trends 2020: इस साल IPL रहा सबसे ज्‍यादा सर्च होने वाला विषय, कोरोनावायरस भी छूटा पीछे

Google India Trends 2020: कोरोना वायरस के चलते तय समय पर इस साल आईपीएल का आयोजन नहीं हो पाया था.

By India.com Staff Last Published on - December 10, 2020 10:37 PM IST

Google India Trends 2020: आईपीएल 2020 के सफल आयोजन के बाद भारतीय टीम इस वक्‍त ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर है. साल खत्‍म होने को है ऐसे में गूगल इंडिया की तरफ से साल भर ट्रेंड में रहने वाले विषयों की ताजा रिपोर्ट दी गई. रिपोर्ट में बताया गया कि साल भर के दौरान फैन्‍स के मन में कोरोनावायरस (Coronavirus) का डर नहीं बल्कि आईपीएल (IPL 2020) का बुखार छाया रहा.

Powered By 

तय कार्यक्रम के अनुसार मार्च के अंत से आईपीएल 2020 का आयोजन होना था लेकिन एकाएक भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए इसे टाल दिया गया. टी20 विश्‍व कप 2020 के रद्द होने के बाद बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच आईपीएल के आयोजन का खाखा तैयार किया. यूएई में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की जीत के साथ इस साल आईपीएल का सफल आयोजन किया गया.

लोगों ने सर्वाधिक बार गूगल सर्च (Google India Trends 2020) में आईपीएल शब्‍द का इस्‍तेमाल किया. इसके बाद कोरोनावायरस और फिर अमेरिका आम चुनाव टॉप ट्रेंड में रहे. लोगों ने प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि, बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम और दिल्‍ली चुनाव परिणाम को भी खूब सर्च किया.

इस साल आईपीएल के दौरान फैन्‍स को स्‍टेडियम आकर मैच देखने की इजाजत नहीं थी. खाली स्‍टेडियम में यूएई में मैचों का आयोजन किया गया. बीसीसीआई की तरफ से इस साल आईपीएल के दौरान दर्शकों की संख्‍या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की जानकारी दी गई। बताया गया कि लोगों ने घर बैठे आईपीएल 2019 के मुकाबले 28 फीसद अधिक मैच देखा.