IPL 2020: राजस्थान के लिए ग्रीम स्वान ने बनाया गेम प्लान, बताया- पंजाब के खिलाफ जीतने का क्या हो तरीका
अंकतालिका में 7वें स्थान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स (RR) की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। पूर्व क्रिकेट ग्रीम स्वान ने रॉयल्स को पंजाब के खिलाफ सक्सेस मंत्र दिया है।
अब से कुछ देर बाद किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों की अभी प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बची हैं और ऐसे में दोनों ही टीमें यह मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बनी रहने के लिए अपना पूरा दमखम झोकेंगी। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने रॉयल्स की टीम को मैच जीतने की खास सलाह दी है।
पॉइंट्स टेबल के लिहाज से पंजाब की टीम रॉयल्स पर कुछ भारी नजर आ रही है। उसने अपने पिछले पांच मैचों में लगातार जीत दर्ज की है और अब तक 12 मैच खेलकर उसके कुल 12 अंक हैं, जबकि इतने ही मैच खेल चुकी राजस्थान रॉयल्स के कुल 10 अंक हैं और अंकतालिका में वह 7वें स्थान पर है। स्वान ने रॉयल्स को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि उसके चारों विदेशी खिलाड़ियों पर को आज निडर होकर अपना खेल खेलना होगा।
रॉयल्स की टीम में कप्तान स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर मौजूद हैं, जिन पर उसे आज विश्वास दिखाना होगा। आज होने वाला यह मैच अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला जाना है। रॉयल्स को प्लेऑफ में बने रहने के लिए हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
स्वान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान में कहा, ‘पंजाब एक मजबूत टीम है और इसमें कोई शक नहीं है। क्रिस गेल (Chris Gayle) के आने के बाद से टीम एकदम अलग दिखी है।’ उन्होंने कहा, ‘वहीं, राजस्थान को अपने विदेशी खिलाड़ियों पर विश्वास करना होगा। उनके पास बटलर, स्टोक्स, स्मिथ और आर्चर के रूप में चार सबसे प्रतिभाशाली विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्हें निडर क्रिकेट खेलने की जरूरत है। राहुल तेवतिया से भी टीम को काफी उम्मीदें होंगी।’