IPL 2023: शुभमन गिल बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, डुप्लेसी को पछाड़ा
शुभमन गिल IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने फॉफ डुप्लेसी को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की.
अहमदाबाद| मुम्बई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच IPL 2023 के दूसरे क्वालीफायर में शुक्रवार को बारिश के कारण देरी हुई. बारिश के कारण टॉस सात बचकर 45 मिनट पर हुआ जबकि खेल आठ बजे से शुरू हो सका. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया.
मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में एक बदलाव किया. ऋतिक शौकीन की जगह कुमार कार्तिकेय को शामिल किया. गुजरात ने दर्शन नालकंडे की जगह साई किशोर और दासुन शनाका की जगह जॉश लिटिल को चुना. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की सलामी जोड़ी ने टीम को शानदार शुरुआत दी. शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने मिलकर पावरप्ले में 60 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. इस दौरान शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
दरअसल, गिल 9 रन बनाने के साथ ही IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. गिल ने फॉफ डुप्लेसी को पीछे छोड़ते हुए ये उपलब्धि अपने नाम की. गिल के नाम अब 731 रन हो गए हैं.
डुप्लेसी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गिल को 9 रनों की दरकार थी. उन्होंने इस मुकाबले से पहले तक 722 रन बनाए थे. मुंबई के खिलाफ क्वालीफायर-2 मैच के दूसरे ओवर ही में कैमरन ग्रीन की आखिरी गेंद पर एक रन चुराते हुए गिल ने डुप्लेसी को पछाड़ दिया.
डुप्लेसी के बल्ले से 14 पारियों में 730 रन निकले थे जिसमें उन्होंने आठ अर्धशतक लगाए थे. इस दौरान RCB कप्तान का औसत 56.15 और स्ट्राइक रेट 153.68 का रहा. इस सीजन तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में विराट कोहली हैं. हालांकि विराट कोहली की टीम RCB पहले ही लीग स्टेज से बाहर हो गई थी.
IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन
- 851 – शुभमन गिल
- 730 – फाफ डु प्लेसिस
- 639 – विराट कोहली
- 625 – डेवन कॉन्वे
- 625 – यशस्वी जायसवाल
शुभमन गिल इस सीजन 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वह सबसे युवा बल्लेबाज है जिसनें IPL के एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है.