गेल या रसेल नहीं, कनाडा के इस खिलाड़ी ने वैनकूवर को जिताया टी20 फाइनल
साद बिन जफर की शानदार पारी की मदद से नाइट्स ने क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम को हराकर कनाडा की ग्लोबल टी20 लीग जीत ली।
कनाडा के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी साद बिन जफर की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से वैनकूवर नाइट्स ने फाइनल मैच में क्रिकेट वेस्टइंडीज बी टीम को हराकर ग्लोबल टी20 लीग का खिताब जीत लिया है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/india-lost-hopes-to-become-number-one-in-icc-odi-ranking-726655″][/link-to-post]
मेपल लीफ ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में वैनकूवर नाइट्स के गेंदबाजों ने क्रिकेट वेस्टइंडीज को 145 के स्कोर पर ऑल आउट किया। वेस्टइंडीज बी की ओर से फेबियन एलेन ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली, वहीं नाइट्स के शेल्डन कॉटरेल ने 4 और फवाद अहद ने 3 विकेट झटके। साद बिन जफर ने भी 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
146 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैनकूवर नाइट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। स्टार बल्लेबाज चैडविक वॉल्टन (4) और कप्तान क्रिस गेल (2) सस्ते में पवेलियन लौट गए। 22 के स्कोर पर 3 विकेट गिरने के बाद रैसी वैन डेर ड्यूसेन ने जफर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 126 रनों की मैच विनिंग साझेदारी बनाई।
जफर ने 48 गेंदो पर 8 चौको और 3 छक्कों की मदद से 79 रन बनाए। वैन डेर ड्यूसेन ने 44 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी मदद से वैनकूवर नाइट्स ने 17.3 ओवर में 148 रन बनाकर 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।