MI vs GT: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने मारी बाजी, बुमराह का प्रहार मुंबई के नहीं आया काम

गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से शिकस्त दी.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 7, 2025 12:52 AM IST

GT Beat MI: गुजरात टाइटंस ने उतार-चढ़ाव से भरे बारिश से प्रभावित इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच मे मंगलवार को यहां मुंबई इंडियंस को डकवर्थ लुईस पद्धति से तीन विकेट से हराया. इस जीत से टाइटंस की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी.

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 155 रन बनाये लेकिन बारिश के कारण टाइटंस को डकवर्थ लुईस पद्धति से 19 ओवर में 146 रन की चुनौती मिली जो उसने सात विकेट गवांकर आखिरी गेंद पर हासिल कर ली. टाइटंस के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 43, जोस बटलर ने 30 और शरफेन रदरफोर्ड ने 28 रन का योगदान दिया. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और अश्वनी कुमार ने दो-दो विकेट लिये.

Powered By 

आखिरी गेंद पर गुजरात ने मारी बाजी

जिसके बाद गुजरात टाइटंस को 1 ओवर में 15 रन का टारगेट मिला. इस टारगेट का पीछा गुजरात ने शानदार तरीके से किया. मुंबई के लिए यह ओवर दीपक चाहर लेकर आए थे. चाहर के ओवर की शुरुआत तेवतिया ने चौके के साथ की. चौके के बाद तेवतिया ने सिंगल लिया और स्ट्राइक कोएट्जी को दी. कोएट्जी ने स्ट्राइक पर आते ही छक्का लगाया. छक्के के बाद कोएत्जे ने एक रन लिया हालांकि यह गेंद नो बॉल भी रही. नो बॉल के बाद फ्री हिट पर 1 रन तेवतिया ने लिया. गुजरात को 2 गेंद पर 1 रन चाहिए थे. तभी कोएत्जे आउट हो गए और मुकाबला 1 बॉल पर 1 रन का हो गया. गुजरात के लिए बल्लेबाजी करने आए अरशद खान ने आखिरी गेंद पर 1 रन ले लिया और मुकाबला गुजरात ने जीत लिया.