IPL 2023: 'बेस्ट फिनिशर', राहुल तेवतिया ने फिर दिखाया कमाल, चौका लगाकर दिलाई टीम को जीत
पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल तेवतिया ने दूसरी बॉल मुश्किल परिस्थितियों में जीत दिलाई है. इससे पहले साल 2022 में उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्का लगाकर पंजाब किंग्स के खिलाफ ही जीत दिलाई है.
गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को हराकर आईपीएल 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की है. पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य रखा था, गुजरात ने 19.5 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज और टीम के बेस्ट फिनिशर राहुल तेवतिया ने चौका लगाकर गुजरात को जीत दिलाई. पंजाब किंग्स के खिलाफ राहुल तेवतिया ने दूसरी बॉल मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम को जीत दिलाई है. इससे पहले साल 2022 में उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्का लगाकर पंजाब किंग्स के खिलाफ ही जीत दिलाई है.
गुरुवार को खेले गए मैच में गुजरात टाइटंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रन बनाने थे. पंजाब के गेंदबाज सैम करन ने पहली बॉल पर डेविड मिलर को सिर्फ एक रन दिए, वहीं दूसरी बॉल पर शुभमन गिल बोल्ड हो गए. अब गुजरात को चार बॉल में छह रन बनाने थे. ओवर की तीसरी बॉल पर राहुल तेवतिया सिर्फ एक रन बना सके. सैम करन की चौथी बॉल पर विकेटकीपर ने रन आउट का मौका गंवाया और बल्लेबाज ने भाग कर एक रन पूरे कर लिए. अब गुजरात को जीत के लिए दो गेंद पर चार बनाने थे और स्ट्राइक पर राहुल तेवतिया थे, तेवतिया ने करन की पांचवीं गेंद को शॉर्ट फाइन लेग के ऊपर से चौके के लिए भेज दिया और एक बार फिर फिनिशर्स की शानदार भूमिका निभाई.
गुजरात ने आईपीएल ऑक्शन 2022 में राहुल तेवतिया को 9 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. राहुल आईपीएल में कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. पिछले साल पंजाब किंग्स के खिलाफ दो गेंदों पर दो छक्का लगाकर जीत दिलाने के बाद उन्हें बेस्ट फिनिशर्स कहा जाता है और पंजाब किंग्स के खिलाफ इस सीजन भी उन्होंने इसे साबित किया.