GT vs SRH: गुजरात ने अपने घर में किया हैदराबाद का शिकार, गिल ने जीता दिल
गुजरात टाइटंस ने अपने घर में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से करारी शिकस्त दी है.
GT Beat SRH: शुभमन गिल, साई सुदर्शन और जोस बटलर की तिकड़ी की विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद प्रसिद्ध कृष्णा (19 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराकर प्ले ऑफ की तरफ मजबूत कदम बढा दिये.
गुजरात टाइटंस ने छह विकेट पर 224 रन बनाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को छह विकेट पर 186 रन पर रोक दिया. इस जीत के साथ ही टाइटंस की टीम अंक तालिका में 10 मैचों में सातवीं जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी जबकि सनराइजर्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गयी. टीम की यह 10 मैचों में सातवीं हार है और वह छह अंक के साथ तालिका में नौवें स्थान पर है. टाइटंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच कृष्णा के साथ मोहम्मद सिराज ने भी दो विकेट चटकाये. इशांत शर्मा और जेराल्ड कोएत्जी को एक-एक सफलता मिली.
गिल और बटलर ने किया कमाल
सनराइजर्स के लिए अभिषेक शर्मा ने 38 गेंद में 76 रन बनाये लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का कारगर साथ नहीं मिला. टाइटंस के कप्तान गिल ने 38 गेंद में 76 रन बनाये जबकि सुदर्शन ने 23 गेंद में 48 रन की पारी खेल उनके साथ 6.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी के साथ टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई.
गिल ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के तो वहीं सुदर्शन ने 23 नौ शानदार चौके लगाये. इसके बाद क्रीज पर आये बटलर ने 37 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद में 64 रन बनाकर टीम के स्कोर को 224 रन तक पहुंचाया और शानदार जीत दिलाई.