MI vs GT: हाथ में मक्खन लगाकर उतरे गुजरात के फील्डर्स, एक मैच में टपका दिए इतने कैच
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस की फील्डिंग बहुत खराब रही. टीम के प्लेयर्स ने कई आसान कैच टपका दिए.
Gujarat Titans Poor Fielding: आईपीएल के 56वें मुकाबले में मुंबई इंडियंसा का सामना गुजरात टाइटंस के खिलाफ जारी है. इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है. मैच में गुजरात की टीम की गेंदबाजी अच्छी लय में नजर आ रही है हालांकि गेंदबाजों को मुकाबले में फील्डर्स का कुछ ज्यादा साथ नहीं मिला है.
गुजरात के फील्डर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में कई कैच टपकाए हैं. मुंबई के स्टार खिलाड़ियों के कैच टपका कर गुजरात ने अपने लिए रनों का खतरा मोल लिया है. गुजरात की फील्डिंग देख फैंस भी काफी नाराज हैं.
मक्खन लगाकर उतरे गुजरात के फील्डर्स
गुजरात टाइटंस के लिए सबसे पहला कैच टीम के स्टार खिलाड़ी साई सुदर्शन ने गिराया. आम तौर पर साई टीम के सबसे सेफ फील्डर माने जाते हैं हालांकि इस मुकाबले में उनके हाथ से भी एक आसान से कैच गिर गया. साई ने मैच में मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज विल जैक्स का कैच गिराया. उन्होंने जैक्स का कैच उस वक्त गिराया जब उन्होंने अपना खाता भी हीं खोला था.
विल जैक्स को गुजरात टाइटंस ने दूसरा जीवनदान भी दिया. गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी विल जैक्स का कैच टपकाया. सिराज ने जब जैक्स का कैच गिराया तो उस वक्त वह 30 रन बनाकर खेल रहे थे. विल जैक्स ने गुजरात द्वारा मिले इन दो जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और 35 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 53 रन जड़ दिए.
गुजरात के फील्डर्स ने सूर्यकुमार यादव का भी आसान सा कैच गिराया. गुजरात के फिरकी गेंदबाज साईं किशोर ने सूर्यकुमार यादव का कैच 10 रन के स्कोर पर गिराया था. जिसके बाद सूर्या ने मुकाबले में 35 रन बना दिए. हालांकि मैच में सूर्यकुमार यादव साईं किशोर की गेंद पर ही आउट हुए.
गुजरात टाइटंस की फील्डिंग देख टीम के कप्तान शुभमन गिल कोच आशीष नेहरा और फैंस काफी नाखुश नजर आए. फैंस ने गुजरात के इस फील्डिंग को देख यह भी कहा कि टीम के खिलाड़ी लगता है मक्खन लगाकर मैदान पर उतरे हैं.