गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने बताया, आईपीएल ऑक्शन में तेज गेंदबाज प्राथमिकता

नेहरा ने कहा, एक छोटी नीलामी में आप जरूरत के मुताबिक बदलाव करते हैं, हम अलग नहीं हैं.

By Cricket Country Staff Last Published on - December 10, 2022 9:47 AM IST

गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने शुक्रवार को कहा कि 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग खिलाड़ियों की नीलामी में उनकी टीम तेज गेंदबाज को शामिल करने पर विचार करेगी.

नेहरा ने संवाददाताओं से कहा कि अगर आप जीत भी जाते हैं, तब भी आप जरूरत के हिसाब से कुछ बदलाव करते हैं. हमें एक तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ सकती है, एक छोटी नीलामी में आप जरूरत के मुताबिक बदलाव करते हैं, हम अलग नहीं हैं. भारत के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा कि हमारी बहुत अधिक जरूरत नहीं हैं क्योंकि हमने ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया है. ऐसा नहीं है कि आप जिसे चाहते है उस खिलाड़ी को हासिल कर ही लेंगे, नौ और टीमें हैं.

Powered By 

नेहरा के मार्गदर्शन और हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में, गुजरात टाइटंस ने इस साल की शुरुआत में अपने पहले सत्र में आईपीएल जीता था. टीम ने अगले सत्र से पहले अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को रिलीज कर दिया है.

बता दें कि 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली आईपीएल खिलाड़ी नीलामी से पहले आईपीएल 2022 चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया था. प्लेयर ट्रायल्स 8 और 9 दिसंबर को दो दिनों में आयोजित किए गए थे. ट्रायल में कुल 52 खिलाड़ी शामिल हुए थे.

आईपीएल 2023 खिलाड़ियों की नीलामी का हिस्सा बनने के लिए कुल 991 खिलाड़ियों (714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ियों) ने  हस्ताक्षर किए हैं. खिलाड़ियों की सूची में 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं.

इनपुट- पीटीआई भाषा