गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने बताया, आईपीएल ऑक्शन में तेज गेंदबाज प्राथमिकता
नेहरा ने कहा, एक छोटी नीलामी में आप जरूरत के मुताबिक बदलाव करते हैं, हम अलग नहीं हैं.
गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने शुक्रवार को कहा कि 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग खिलाड़ियों की नीलामी में उनकी टीम तेज गेंदबाज को शामिल करने पर विचार करेगी.
नेहरा ने संवाददाताओं से कहा कि अगर आप जीत भी जाते हैं, तब भी आप जरूरत के हिसाब से कुछ बदलाव करते हैं. हमें एक तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ सकती है, एक छोटी नीलामी में आप जरूरत के मुताबिक बदलाव करते हैं, हम अलग नहीं हैं. भारत के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा कि हमारी बहुत अधिक जरूरत नहीं हैं क्योंकि हमने ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया है. ऐसा नहीं है कि आप जिसे चाहते है उस खिलाड़ी को हासिल कर ही लेंगे, नौ और टीमें हैं.
नेहरा के मार्गदर्शन और हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में, गुजरात टाइटंस ने इस साल की शुरुआत में अपने पहले सत्र में आईपीएल जीता था. टीम ने अगले सत्र से पहले अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को रिलीज कर दिया है.
बता दें कि 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली आईपीएल खिलाड़ी नीलामी से पहले आईपीएल 2022 चैंपियन गुजरात टाइटन्स ने अपने घरेलू मैदान अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया था. प्लेयर ट्रायल्स 8 और 9 दिसंबर को दो दिनों में आयोजित किए गए थे. ट्रायल में कुल 52 खिलाड़ी शामिल हुए थे.
आईपीएल 2023 खिलाड़ियों की नीलामी का हिस्सा बनने के लिए कुल 991 खिलाड़ियों (714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ियों) ने हस्ताक्षर किए हैं. खिलाड़ियों की सूची में 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं.
इनपुट- पीटीआई भाषा