This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
GSL 2025: 46 साल के इमरान ताहिर की कप्तानी में गुयाना अमेजन वॉरियर्स बनी चैंपियन
गुआना अमेजन वॉरियर्स ने रंगपुर राइ़डर्स के सामने जीत के लिए 197 रन का लक्ष्य रखा था, रंगपुर राइ़डर्स की टीम 164 रन पर ढेर हो गई.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 19, 2025, 10:42 AM (IST)
Edited: Jul 19, 2025, 10:42 AM (IST)

Guyana Amazon Warriors Wins Global Super League 2025: इमरान ताहिर की कप्तानी में ग्लोबल सुपर लीग 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में गुआना अमेजन वॉरियर्स ने रंगपुर राइ़डर्स को 32 रन से हरा दिया. 46 साल के इमरान ताहिर ने इस मैच में गेंद से भी कहर बरपाया. इमरान ताहिर को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया.
गुआना अमेजन वॉरियर्स ने रंगपुर राइ़डर्स के सामने जीत के लिए 197 रन का लक्ष्य रखा था, रंगपुर राइ़डर्स की टीम 164 रन पर ढेर हो गई.
What dreams are made of 🏆! 🇧🇩 x 🇬🇾
— Global Super League (@gslt20) July 19, 2025
Congrats to the Guyana Amazon Warriors! 🙌#GSLT20 #GlobalSuperLeague #RRvGAW pic.twitter.com/sfpZyWKLdx
चार्ल्स और गुरबाज ने जड़ा अर्धशतक
गुयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 196 रन बनाए. जॉनसन चार्ल्स ने 48 बॉलमें 67 रन (11 चौके, 01 छक्का) और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 38 बॉल में 66 रन (06 चौके, 04 छक्के) की पारी खेली. शेरफेन रदरफोर्ड 15 बॉल में 19 रन और रोमारियो शेफर्ड 09 गेंद में 28 रन (01 चौका, तीन छक्के) बनाकर नाबाद रहे.
164 रन पर ढेर हुई रंगपुर राइ़डर्स की टीम
नुरुल हसन की कप्तानी वाली रंगपुर राइडर्स की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.5 ओवर में 164 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. इफ्तिखार अहमद ने 46 रन और सैफ हसन ने 41 रन की पारी खेली. ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन विकेट चटकाए, वहीं गुडाकेश मोटी और इमरान ताहिर को दो- दो सफलता मिली. मोईन अली ने तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट हासिल किए.
TRENDING NOW
46 साल के इमरान ताहिर का टूर्नामेंट में रहा जलवा
इमरान ताहिर का इस टूर्नामेंट में जलवा देखने को मिला. इमरान ताहिर ने पांच मैच में 9.29 की औसत से सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए. उन्होंने दो बार फोर विकेट हॉल हासिल किया.