'हां भाई दिख गई..', रियान पराग की पोस्ट पर ध्रुव जुरेल ने लिए मजे, फैंस ने किया वायरल

भारतीय टीम के स्टार युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसपर ध्रुव जुरेल ने कमेंट कर मजे लिए हैं.

By Saurav Kumar Last Published on - August 13, 2024 7:35 PM IST

भारतीय टीम के लिए हाल ही में टी20 और वनडे में युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने धमाकेदार डेब्यू किया था. पराग अपने कमाल के खेल के साथ-साथ सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए भी जाने जाते हैं. वह सोशल मीडिया पर फैंस के साथ हमेशा जुड़े रहते हैं.

हाल ही में रियान पराग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में पराग ने अपनी तस्वीर शेयर की थी. हालांकि पराग की इस तस्वीर पर भारतीय टीम के उनके साथ खेलने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने कुछ ऐसा कमेंट किया जो तेजी से वायरल हो रहा है.

Powered By 

ध्रुव जुरेल ने लिये रियान पराग के मजे

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने हाल ही में अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में रियान किसी गार्डन में बिल्कुल अकेले बेंच पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. रियान ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में ‘एट पीस’ यानि बिल्कुल शांति लिखा. पराग ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह टीर्शट और शॉर्ट्स में दिख रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Riyan💫 (@riyanhparag)

पराग इस तस्वीर में हाथ में रोलेक्स पहने हुए दिख रहे हैं. इसी रोलेक्स पर ध्रुव जुरेल की नजर सबसे पहले गई और उन्होंने इसे लेकर कमेंट करते हुए रियान पराग के मजे ले लिए. ध्रुव जुरेल ने पराग के मजे लेते हुए उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हां भाई दिख गई रोलेक्स.’ ध्रुव जुरेल द्वारा किया गया यह कमेंट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. रियान पराग का यह पोस्ट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ध्रुव और रियान हैं करीबी दोस्त

आपको बता दें कि ध्रुव जुरेल और रियान पराग काफी करीबी दोस्त हैं. दोनों इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक साथ खेलते हैं. आईपीएल के अलावा अब दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में भी एक साथ खेल रहे हैं. दोनों को भारतीय क्रिकेट का भविष्य का बड़ा सितारा माना जा रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में दोनों खिलाड़ी भारत के लिए क्या कामयाबी हासिल कर पाते हैं.