David Miller Birthday: डेविड मिलर की 3 बेस्ट आईपीएल पारियां

डेविड मिलर ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने बढ़त 1-0 बना ली। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने उन खिलाड़ियों में हैं जो अकेले ही खेल का रुख बदल…

By Cricket Country Staff Last Published on - June 10, 2022 4:37 PM IST
डेविड मिलर ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर भारत के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाई। इसके साथ ही पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने बढ़त 1-0 बना ली।
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने उन खिलाड़ियों में हैं जो अकेले ही खेल का रुख बदल सकते हैं। 2010 में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने के बाद धीरे-धीरे वह टीम का अहम हिस्सा बने। आईपीएल टीम के साथ ही उन्होंने दुनियाभर की फ्रैंचाइजी के  लिए टी20 क्रिकेट खेला।
आईपीएल में इनके दशक के अनुभव और शॉट मेकिंग के चलते उन्हें किलर- मिलर के नाम से भी जाना जाता है। मिलर की आईपीएल की यात्रा 2012 से किंग्स इलेवन पंजाब के साथ शुरु हुई जो सात वर्ष तक बरकरार रही। 2016 में इन्हें पंजाब का कप्तान बनाया गया। 6 मैचों में से पांच में हार के बाद मिलर ने कप्तानी छोड़ दी।
वहीं आईपीएल 2020 से डेविड राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने लगे। दो साल रॉयल्स के लिए खेलने के बाद आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने उन्हें खरीद लिया। इस साल डेविड मिलर ने 68.71 के शानदार बल्लेबाजी के ओसत पर 482 रन बनाए।
डेविड मिलर के 33वें जन्मदिन के अवसर पर उनके आईपीएल की जर्नी के बारे में जानते हैं।
पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (2013), 38 बॉल पर 101 रन:
आरसीबी के 190 रन को चेज कर मिलर ने पंजाब क्रिकेट सहयोगी स्टेडियम में शतक जड़ा। 265 के स्ट्राइक रेट पर केवल 38 बॉल खेली।
गुजरात टाइटंस vs चेन्नई सुपर किंग्स (2022) के लिए 51 गेंदों पर 94 रन:
नवीनतम सीज़न में, मिलर ने गत चैंपियन सीएसके के खिलाफ 170 रनों का पीछा करते हुए 51 गेंदों में 94 रन की शानदार पारी खेली। 8 चौकों और 6 छक्कों के साथ उनकी नाबाद पारी ने हार्दिक पांड्या की टीम को 3 विकेट से जीत दिलाने में मदद की।
किंग इलेवन पंजाब vs सनराइजर हैदराबाद (2015) 55 गेंदो पर 89 रन: 2015 में हैदराबाद के खिलाफ मैच में मिलर ने अकेले पंजाब के लिए 55 गेंदों पर 89 रन बनाए। मिलर ने अपनी पारी पर नौ छक्के जड़े जिसके बावजूद हैदराबाद 5 रनों से जीत गई।
किंग इलेवन पंजाब vs पुणे वॉरियर्स (2013) 41 गेंदों पर 80 रन
पुणे को 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने 3 विकट गंवा चुकी थी। मनदीप सिंह की साझेदारी के साथ मिलर ने 80 रन बनाए वहीं 50 रन बाउंड्री से लिए।
किंग्स इलेवन पंजाब vs राजस्थान रॉयल्स (2014) 19 गेंदों पर 51 रन : टीम को जरूरत के समय मिलर का जल्वा फिर देखने  को मिला। पंजाब अपने रन बटोरने के काफी पिछे थी तब मिलर ने अपने के साथ केवल 19 गेंदों में ही 51 रन बना लिए। उन्होंने इस नाबाद पारी के बाद छह छक्के जड़े।