Happy Birthday Sunil Gavaskar: 71 साल के हुए 'लिटिल मास्टर', ICC से लेकर BCCI ने महान खिलाड़ी के बारे में कही ये बात
सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर आज यानी 10 जुलाई को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. वर्ल्ड क्रिकेट में ‘लिटिल मास्टर’ के नाम से मशहूर गावस्कर वर्ल्ड के सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार हैं. गावस्कर का जन्म 1949 में बॉम्बे यानी मुंबई में हुआ था. अपने जमाने में गावस्कर ने मजबूत तकनीक के दम पर बेखौफ होकर दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों का सामना किया.
टेस्ट क्रिकेट में पहले 10 हजारी बने गावस्कर को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई मिल रही है. इनमें आईसीसी से लेकर बीसीसीआई के अलावा फैंस भी शामिल हैं जो उनके जन्मदिन पर उनकी उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं.
https://twitter.com/sharifS10187/status/1281439361339252737?ref_src=twsrc%5Etfw
गावस्कर के नाम डेब्यू टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू सीरीज के चार टेस्ट मैचों में 4 शतकों के साथ कुल 774 रन बनाए। उन्होंने विंडीज के खिलाफ कुल 13 टेस्ट मैच खे