×

आपने संन्यास क्यों लिया, जब हरभजन की बेटी ने कोहली से पूछा सवाल, विराट ने भी दिया जवाब

हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा, उनकी बेटी हिनाया कोहली के संन्यास से इतनी आहत थी कि उसने कोहली को सीधे मैसेज कर इसकी वजह पूछ डाली.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 29, 2025, 05:15 PM (IST)
Edited: May 29, 2025, 06:52 PM (IST)

Harbhajan singh Daughter Hinaya asked question from Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट से संन्यास लेकर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था. विराट कोहली के रिटायर होने के बाद हरभजन सिंह की बिटिया भी इससे परेशान थी. हरभजन सिंह की बिटिया हिनाया ने खुद कोहली को मैसेज कर संन्यास को लेकर सवाल पूछा था, जिसका भारतीय दिग्गज ने जवाब भी दिया था.

हरभजन सिंह ने इसका खुलासा किया है. हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू में इस किस्से का जिक्र करते हुए कहा, उनकी बेटी हिनाया कोहली के संन्यास से इतनी आहत थी कि उसने बार-बार पूछा कि विराट ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास क्यों लिया ? मेरे पास इसका जवाब नहीं था. इसके बाद हिनाया ने सीधे कोहली को मैसेज कर लिखा, मैं हिनाया, विराट। आपने संन्यास क्यों लिया? इसके जवाब में विराट कोहली ने लिखा बेटा, अब समय हो गया है. कोहली के इस जवाब ने हरभजन और हिनाया के चेहरे पर मुस्कान ला दी.

आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं विराट कोहली

आईपीएल 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है. इस सीजन रन बनाने के मामले में टॉप-5ं में शामिल हैं. विराट ने 13 मैच की 13 इनिंग में 602 रन बनाए हैं, उनके बल्ले से आठ अर्धशतक आया है. विराट ने यह रन 52.23 की औसत और 155.37 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.

TRENDING NOW

विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड

विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले. 123 टेस्ट मैच की 210 इनिंग में उन्होंने 13 बार नॉट आउट रहते हुए 9230 रन बनाए. विराट कोहली के नाम टेस्ट में 30 शतक है, जिसमें सात दोहरा शतक है. विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी रहे.