IPL 2024: मुंबई इंडियंस में सबकुछ ठीक नहीं? MI डगआउट का ये वीडियो बहुत कुछ रहा

मुंबई इंडियंस के खेमें में कप्तानी का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब एक ताजा वीडियो ने इस मामलें को एक बार फिर हवा दे दी है.

By Vanson Soral Last Updated on - March 28, 2024 9:01 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से कुछ महीने पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान नियुक्त किया था. तब से ही नए कप्तान हार्दिक पांड्या को मैदान के अंदर और बाहर काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर भी फैंस हार्दिक पांड्या को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस बीच एमआई कैंप के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन्होंने फैंस को और ज्यादा भड़का दिया है.

ताजा वीडियो जो वायरल हो रहा है उसमें मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा कप्तान हार्दिक पांड्या को अपनी ओर आता देखने के बाद अपनी कुर्सी छोड़कर ड्रेसिंग रुम की ओर जाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस हार्दिक पांड्या को जमकर कोस रहे हैं.

Powered By 

MI खेमे का वीडियो वायरल

दरअसल, मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच IPL 2024 का 8वां मैच खेला गया. इस मैच के दौरान मुंबई के तेज गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा और बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड डगआउट में बैठे हुए थे कि तभी हार्दिक पांड्या पैड बांधे उन दोनों की तरफ आए. जैसे ही पंड्या उनकी ओर आए, तो मलिंगा अपनी सीट छोड़कर ड्रेसिंग रूम की ओर चले गए. ये पूरी घटना उस वक्त कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है.

वीडियो को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुंबई के खेमे में सब कुछ ठीक नहीं है. इस वीडियो को देखने से लग रहा है जैसे मलिंग और पांड्या के बीच कुछ न कुछ तो है जिसका सबंध कहीं न कहीं कप्तानी से जुड़ा है. इस वायरल वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.