पांड्या बंधुओं' की 9 साल पुरानी फोटो देख श्रेयस अय्यर ने कहा 'करन-अर्जुन' तो शिखर धवन बोले-जबरदस्त
हार्दिक ने अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी
भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत कम समय में अपनी जगह पक्की कर चुके हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज किसी नाम के मोहताज नहीं हैं. हार्दिक अपने शानदार ऑलराउंड खेल की बदौलत आज टीम इंडिया के अहम सदस्य बन गए हैं. कोविड-19 (COVID-19) वैश्विक महामारी के कारण अन्य खिलाड़ियों की तरह हार्दिक भी इस समय अपने घर पर फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. 26 वर्षीय इस भारतीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के साथ 9 साल पुरानी एक फोटो शेयर की है जो काफी वायरल हो रहा है.
हार्दिक और क्रुणाल की ये फोटो साल 2011 की है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. हार्दिक ने इस फोटो में चश्मा लगाया हुआ है और दोनों भाई कमजोर दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक ने फोटो का कैप्शन लिखा है ‘2011 की यादें, कैसे समय बदलता है क्रुणाल पांड्या, स्वैग मेरा देसी है’ लिखा है.
हार्दिक की फोटो पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मजेदार कमेंट किए हैं. श्रेयस ने दोनों भाइयों की जोड़ी को करण-अर्जुन करार दिया है वहीं धवन ने जबरदस्त बताया है.
View this post on Instagram
Throwback to 2011 😅 How time changes @krunalpandya_official Swag mera desi hai
सर्जरी के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में की थी वापसी
हार्दिक ने पीठ की सर्जरी के बाद हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी की थी. सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि बाकी बचे दो वनडे कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रद्द कर दिया गया था. हार्दिक ने अक्टूबर 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.
सचिन तेंदुलकर ने बताया कि आखिर क्यों इस खिलाड़ी का नाम उन्होंने ‘भाई साहब थोड़ा संभल के’ रखा था
कोविड-19 के कारण खेल की सभी प्रतियोगिताएं रोक दी गई हैं
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के चलते इस समय खेल की लगभग सभी प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उन्हें रद्द कर दिया गया है. इसके चलते इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां एडिशन भी अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है.