T20 World Cup: इस खिलाड़ी को सौंपो टीम इंडिया की कमान, बोले- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान श्रीकांत
श्रीकांत ने कहा कि भारतीय टीम को चाहिए कि हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाना चाहिए. पंड्या को न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के टीम का कप्तान बनाया गया है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कृष्णमनचारी श्रीकांत ने कहा है कि अगर वह अब मुख्य चयनकर्ता होते तो हार्दिक पंड्या को 2024 टी20 वर्ल्ड कप हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम का कप्तान बना देते. और न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज से ही टीम को दोबारा तैयार करने की शुरुआत कर देते. टीम के मुख्य चयनकर्ता रहे श्रीकांत हार्दिक पंड्या से काफी खुश नजर आ रहे हैं.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ग्रुप 2 में चोटी में रही. उसने ग्रुप 2 में पांच में से चार मैच जीते. उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. भारत को इंग्लैंड ने हाथों ऐडिलेड में 10 विकेट से हराया था.
पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता था. न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में पंड्या टीम की कप्तानी करेंगे. रोहित शर्मा इस सीरीज में आराम करेंगे. सीरीज का पहला मैच वेलिंग्टन में खेला जाएगा. सीरीज में तीन टी20 इंटरनैशनल और तीन वनडे इंटरनैशनल मुकाबले खेले जाएंगे.
श्रीकांत ने कहा, ‘देखिए, अगर मैं सिलेक्शन कमिटी का चेयरमैन होता तो मैं सबसे पहले 2024 वर्ल्ड कप तक के लिए हार्दिक पंड्या को टीम इंडिया का कप्तान बना दो. और अभी से नए सिरे से टीम बनाना शुरू कर दो. यानी न्यूजीलैंड सीरीज से शुरुआत कर दो.’
श्रीकांत ने आगे कहा, ‘आप वर्ल्ड की शुरुआत आज से ही शुरू कर दें. आपको वर्ल्ड कप के लिए दो साल पहले से सोचना शुरू करना होगा. तो, जो भी आपको करना हो करें. ट्राय करें और गलती करें और उनसे सीखें. जो भी दिल करे वह करें. एक साल तक ट्राय करें, और साल 2023 से आपकी टीम तय हो जाए और पक्का करें यहीं से आप वर्ल्ड कप खेलने जाएंगे.
श्रीकांत ने यह भी कहा कि भारत को दीपक हुडा जैसे ऑलराउंडर्स को पहनचाना होगा जो टी20 वर्ल्ड कप में कई भूमिकाएं निभा सकें. श्रीकांत ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, ‘आपको तेज गेंदबाज ऑलराउंडर्स की जरूरत हैं. देखिए, 1983 का वर्ल्ड कप हो, 2011 का वर्ल्ड कप हो, 2007 का टी20 वर्ल्ड कप हो, हम क्यों जीते? हमारे पास कई तेज गेंदबाज ऑलराउंडर्स और सेमी ऑल-राउंडर्स थे. तो ऐसे खिलाड़ियों को पहचानिए- हुड्डा, जैसे हुड्डा हैं वैसे कई हुड्डा जैसे खिलाड़ी होंगे.
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा कि भारतीय टीम को हार्दिक पंड्या के बैकअप के तौर पर भी कप्तान तैयार करने चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर पंड्या कभी चोटिल हो जाते हैं तो टी20 टीम की कप्तानी करने के लिए कुछ और खिलाड़ी होने चाहिए. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए ऋषभ पंत टीम के उपकप्तान होंगे.