×

आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने मचाई तबाही, पलट दिया पूरा मैच

हार्दिक पांड्या ने नौ गेंद में 22 रन की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने तीन छक्के लगाए. मुंबई इंडियंस की टीम क्वालीफायर- 2 में पहुंच चुकी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: May 31, 2025, 08:59 AM (IST)
Edited: May 31, 2025, 08:59 AM (IST)

Hardik pandya smashed 22 runs in Gerald Coetzee over: मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हराकर आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है. रोहित शर्मा ने इस मैच में 50 बॉल में 81 रन की पारी खेली, इस पारी में उन्होंने नौ चौके और चार छक्के लगाए. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का भी इस मैच में आक्रामक अंदाज देखने को मिला, जिससे मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 228 रन के स्कोर तक पहुंच सकी.

हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की पारी के आखिरी ओवर में 22 रन बटोरे. उन्होंने गेराल्ड कोएत्जी के ओवर में तीन छक्के लगाए. मुंबई इंडियंस की टीम ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 206 रन बनाए थे. गुजरात टाइटंस ने गेराल्ड कोएत्जी को आखिरी ओवर की जिम्मेदारी दी. गेराल्ड कोएत्जी के ओवर की पहली बॉल डॉट रही. मगर अगली बॉल पर हार्दिक पांड्या ने लंबा छक्का जड़ दिया. कोएत्जी ने ओवर की तीसरी बॉल भी डॉट फेंकी. मगर इसके बाद अगली तीन गेंद पर हार्दिक पांडया ने दो छक्के के साथ कुल 22 रन बटोरे. कोएत्जी ने आखिरी ओवर में तीन वाइड गेंदें फेंकी. कोएत्जी का यह ओवर मुंबई इंडियंस के लिए गेम चेंजर बना और मुंबई की टीम ने 228 रन का विशाल स्कोर बनाया.

रोहित की पारी से मुंबई ने क्वालीफायर-2 में बनाई जगह

रोहित शर्मा और जॉनी बेयरस्टो की आक्रामक पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को शुक्रवार को आईपीएल एलिमिनेटर में 20 रन से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली. अब मुंबई का सामना रविवार को पंजाब किंग्स से होगा जिसमे जीतने वाली टीम तीन जून को अहमदाबाद में फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलेगी.

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस ने रोहित (50 गेंद में 81) और बेयरस्टो (22 गेंद में 47) की पारियों के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 228 रन बनाए, जवाब में आईपीएल के इस सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वाले साईं सुदर्शन के 49 गेंद में 80 रन के बावजूद गुजरात की टीम छह विकेट पर 208 रन ही बना सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई.