हार्दिक और क्रुणाल पंड्या को सौतेले भाई ने लगाया करोड़ों का चूना, गिरफ्तार

हार्दिक पंड्या और उनके भाई क्रुणाल पंड्या के साथ धोखा हुआ है. यह धोखा उनके सौतेले भाई ने किया है.

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 11, 2024 12:57 PM IST

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ धोखाधड़ी हुई है. इसका आरोप उनके सौतेले भाई पर लगा है. बुधवार को वैभव पंड्या को अपने क्रिकेटर भाई के साथ कथित रूप से करोड़ों रुपये का धोखा करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. 37 साल के वैभव अरोड़ा पर आरोप है कि उन्होने मुंबई स्थित कंपनी से 4.3 करोड़ रुपये का गबन किया है. इससे हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पंड्या के साथ यह धोखा किया है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक वैभव को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Powered By 

साल 2021 में तीनों ने मिलकर पॉलिमर बिजनेस शुरू किया था. इस बिजनेस की शर्त यह थी कि हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल ने 40-40 पर्सेंट पैसा डाला है और 20 प्रतिशत पैसा सौतेला भाई डालेगा और वही रोजमर्रा के ऑपरेशंस को देखेगा. मुनाफा तीनों में इसी अनुपात में बांटा जाएगा.

हालांकि भाई ने इसी ट्रेड की एक और फर्म बना दी लेकिन इसकी जानकारी हार्दिक और क्रुणाल को नहीं दी. यह पार्टनरशिप अनुबंध का उल्लंघन था.

अखबार ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया, ‘लगभग इसी वक्त असली पार्टनरशिप कंपनी का मुनाफा गिर गया और उसे तीन करोड़ रुपये का नुकसान हो गया.’ इसी बीच सौतेले भाई ने अपना मुनाफा 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 33.3 प्रतिशत कर लिया.

सौतेले भाई ने कथित रूप से लाखों रुपये पार्टनरशिप फर्म से अपने निजी अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. उसने एक करोड़ रुपया निकाल लिया. जब क्रिकेटर ने इसका विरोध किया तो उसने उसकी छवि खराब करने की धमकी दी.