पहले ही मैच में महंगे साबित हुए आईपीएल सनसनी उमरान, क्या बोले कप्तान हार्दिक

रविवार (26 जून) को भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया।
जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट बचाते हुए शानदार जीत हासिल की।

By Cricket Country Staff Last Updated on - June 27, 2022 11:48 AM IST

रविवार (26 जून) को भारत और आयरलैंड के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट बचाते हुए शानदार जीत हासिल की। भारत के ओपनिंग बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने इस मैच में 29 गेंदो पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 47 रनों की शानदार पारी खेली। इसकी मदद से भारत ने 109 रनों के लक्ष्य को बड़े आसानी से हासिल किया।

बारिश के चलते मैच 12 ओवर का कर दिया गया था। भारत ने 9.2 ओवर में ही 111 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। इस मैच में कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया। हार्दिक टी20 इंटरनैशनल में विकेट लेने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए।

Powered By 

वही दूसरी ओर आईपीएल सनसनी उमरान मलिक की गेंदबाजी के लेकर काफी तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उमरान इस मैच में सिर्फ 1 ही ओवर की गेंदबाजी कर पाए जिसमें उन्होंने 14 रन दिए। पांड्या ने उमरान का समर्थन करते हुए कहा, ‘केवल 1 ओवर की गेंदबाजी करने पर उन पर कोई निर्णय लेना मैं ठीक नहीं मानता। मलिक ने अपने स्पेल में 14 रन जरूर दिए है, लेकिन इससे पहले अपनी IPL फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। वह एक अच्छा गेंदबाज है, पुरानी गेंद से ज्यादा प्रभावी गेंदबाजी करता है। उमरान एक समझदार खिलाड़ी है, वह आने वाले मुकाबलों में जरूर शानदार गेंदबाजी करेगा।’