WPL की वजह से... इंग्लैंड में T20I सीरीज जीतने के बाद क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर ?

भारतीय कप्तान ने कहा, यहां आने से पहले हमारे घरेलू मैदान पर बहुत अच्छे कैंप हुए थे, हमने अपनी सभी योजनाओं पर काम किया और उसी के अनुसार हमने यहां सब कुछ लागू किया.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - July 10, 2025 2:59 PM IST

Harmanpreet Kaur credits WPL: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टी20 सीरीज में जीत के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रणनीति बनाने के लिए आवश्यक अनुभव हासिल करने में अपनी खिलाड़ियों की मदद करने का श्रेय महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) को दिया है. भारत ने चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में छह विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पहली महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीत दर्ज की.

हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, हम वास्तव में आभारी हैं कि हम यह (सीरीज जीत) कर पाए, मुझे अपनी टीम पर गर्व है जिस तरह से हमने यह सीरीज खेली, यह लय हासिल करना वाकई महत्वपूर्ण था और जिस तरह से हम सभी ने योगदान दिया, उससे मैं वास्तव में खुश हूं. डब्ल्यूपीएल का तीसरा सीज़न इस साल की शुरुआत में समाप्त हुआ, जिसमें कई युवा भारतीय प्रतिभाओं ने अपनी छाप छोड़ी और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई. कौर ने टूर्नामेंट के प्रभाव को स्वीकार किया.

Powered By 

WPL से हमें काफी सकारात्मकता मिली: हरमनप्रीत कौर

भारतीय कप्तान ने कहा, हम अब तक WPL के तीन सीज़न खेल चुके हैं, इससे हमें काफी अनुभव प्राप्त हुआ है, हम सभी ने वह टूर्नामेंट खेला था और हमें काफ़ी सकारात्मकता मिली, यह एक अच्छा संकेत है कि अब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं. हरमनप्रीत कौर ने कहा, यहां आने से पहले हमारे घरेलू मैदान पर बहुत अच्छे कैंप हुए थे, हमने अपनी सभी योजनाओं पर काम किया और उसी के अनुसार हमने यहां सब कुछ लागू किया, सभी को अपनी भूमिका पता थी और हम सभी ने उसी के अनुसार खेला.

टीम कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध थी: राधा यादव

अपनी स्पिन गेंदबाजी से भारत की इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में ऐतिहासिक जीत में अहम भूमिका निभाने वाली बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव ने कहा कि टीम कोई बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध थी. राधा ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, इस बार का विश्वास और समर्पण वाकई अलग है, मुझे पहले के बारे में तो नहीं पता, लेकिन इस बार टीम का माहौल बहुत शानदार है और हम आगे भी बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहते हैं.

बाएं हाथ की स्पिनर ने कहा कि हालांकि टीम को अभी भी कुछ क्षेत्रों में सुधार करना है, लेकिन वह हर हाल में दबदबा बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, दबदबा बनाकर खेलना ऐसा रास्ता है जिस पर हम जाना चाहते हैं, हम जानते हैं कि अभी हमें कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है लेकिन यह अलग टीम है जो हावी होकर खेलना चाहती है.