×

महिला टी20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान, सिर्फ एक भारतीय को मिली जगह

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से सोमवार को घोषित विश्व टीम में चैंपियन न्यूजीलैंड की तीन सदस्य हैं जिसमें 12वीं खिलाड़ी ईडन कार्सन भी शामिल हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Oct 21, 2024, 09:58 PM (IST)
Edited: Oct 21, 2024, 09:58 PM (IST)

दुबई. आईसीसी ने महिला टी-20 विश्व कप 2024 की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. टीम ऑफ द टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की खिलाड़ियों का दबदबा है, वहीं इस लिस्ट में एक भारतीय खिलाड़ी को जगह मिली है.

न्यूजीलैंड ने रविवार को फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 32 रन से हराकर अपना पहला महिला टी20 विश्व कप खिताब जीता. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की तरफ से सोमवार को घोषित विश्व टीम में चैंपियन न्यूजीलैंड की तीन सदस्य हैं जिसमें 12वीं खिलाड़ी ईडन कार्सन भी शामिल हैं जबकि उपविजेता साउथ अफ्रीका की भी तीन सदस्य हैं.

हरमनप्रीत कौर को मिली जगह

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर महिला टी20 विश्व कप 2024 की ‘टीम ऑफ टूर्नामेंट’ में जगह बनाई. सेमीफाइनल में जगह बनाने में विफल रही भारत की निराशाजनक यात्रा में कप्तान हरमनप्रीत ने महिला टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया. वह भारत की शीर्ष स्कोरर और टूर्नामेंट में चौथी सबसे बड़ी स्कोरर रहीं, उन्होंने चार पारियों में दो अर्धशतक से 150 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट ​​133.92 का रहा जो टूर्नामेंट में पांचवें नंबर पर रहा.

महिला टी20 विश्व कप 2024 टीम:

लौरा वोल्वार्ड्ट (साउथ अफ्रीका, कप्तान), तजमिन ब्रिट्स (साउथ अफ्रीका), डैनी वाट हॉज (इंग्लैंड), मेली केर (न्यूजीलैंड), हरमनप्रीत कौर (भारत), डायंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीज), निगार सुल्ताना जोटी (बांग्लादेश, विकेटकीपर), एफी फ्लेचर (वेस्टइंडीज), रोजमेरी मेयर (न्यूजीलैंड), नॉनकुलुलेको म्लाबा (साउथ अफ्रीका), मेगान शट (ऑस्ट्रेलिया)

TRENDING NOW

12वीं खिलाड़ी: ईडन कार्सन (न्यूजीलैंड)