IND vs NZ: BCCI ने हरमनप्रीत को दिया एक और मौका, वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का हुआ ऐलान
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीम के बीच इस महीने के अंत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है.
Harmanpreet Kaur Retain Captaincy: विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई. भारत के खराब प्रदर्शन के बाद इस बात की चर्चा तेज थी कि हरमनप्रीत कौर से कप्तानी छीनी जा सकती है.
हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने हरमनप्रीत पर भरोसा बनाए रखा है और उन्हें बतौर कप्तान एक और बड़ा मौका दिया है. दरअसल, भारत को इस महीने के अंतिम सप्ताह में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है.
हरमनप्रीत कौर बनी रहेंगी टीम की कप्तान
भारत के खराब प्रदर्शन के बाद कई क्रिकेट दिग्गज ने कहा था कि हरमनप्रीत कौर को टीम की कप्तानी से हटाना चाहिए. हालांकि बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर पर पूरा भरोसा जताए रखा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत के जिस स्क्वॉड का ऐलान किया गया है. उसमें कई बदलाव किए गए हैं. उनमें एक बड़ा बदलाव ऋचा घोष के रूप में हुआ. दरअसल, ऋचा 12वीं की परीक्षा की वजह से इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
ऋचा की जगह उमा छेत्री को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में स्क्वॉड में रखा गया. भारतीय टीम जल्द से जल्द टी20 वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन को भुलकर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से अगले वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू करेगी. ऐसे में भारत के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है.
आशा और पूजा भी हुई बाहर
ऋचा घोष के अलावा भारतीय टीम से आशा शोभना और पूजा वस्त्राकर को भी बाहर किया गया है. दरअसल, दोनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गई थी. उनके चोट को देखते हुए उन्हें आराम देने का फैसला किया गया है. भारतीय स्क्वॉड में तीन नए चेहरे को एंट्री मिली है. इनमें तेजल हसाबनिस, साइमा ठाकुर और प्रिया मिश्रा का नाम शामिल है.
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पूरा शेड्यूल
24 अक्टूबर 2024 – गुरुवार – दोपहर 1.30 बजे – वनडे – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
27 अक्टूबर 2024 – रविवार – दोपहर 1.30 बजे – वनडे – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
29 अक्टूबर 2024 – मंगलवार – दोपहर 1.30 बजे – वनडे – नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगारे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर। तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल