एशिया कप, वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज में भारत की कप्तान होंगी हरमनप्रीत
हरमनप्रीत इससे पहले तीन एकदिवसीय और छह टी-20 मैचों में कप्तान रह चुकी हैं। 2012-13 में जब मिताली को आराम दिया गया था, तब हरमनप्रीत कप्तान थीं। अंतिम बार वह अप्रैल 2014 में बतौर कप्तान खेली थीं।

हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर को अपनी मेजबानी में वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी-20 सीरीज और एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला टीम का कप्तान बनाया गया है। मिताली राज एकदिवसीय टीम की कप्तान बनी रहेंगी। मिताली एशिया कप और वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी-20 सीरीज और थाईलैंड में अगले महीने थाईलैंड में होने वाले एशिया कप में एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में योगदान देंगी। एशिया कप में भारत के अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, थाईलैंड और नेपाल की टीमें शिरकत करेंगी।
छह देशों के एशिया कप का आयोजन 27 नवम्बर से पांच दिसम्बर तक होगा जबकि कैरेबियाई टीम का भारत दौरा 10 नवम्बर से होगा। एकदिवसी सीरीज 10 से 16 नवम्बर के बीच होगी जबकि टी-20 सीरीज का आयोजन 18 नवम्बर से होगा।
हरमनप्रीत इससे पहले तीन एकदिवसीय और छह टी-20 मैचों में कप्तान रह चुकी हैं। 2012-13 में जब मिताली को आराम दिया गया था, तब हरमनप्रीत कप्तान थीं। अंतिम बार वह अप्रैल 2014 में बतौर कप्तान खेली थीं।
भारतीय टीम:
एशिया कप: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, शबहीनी मेघना, वालास्वामी वनीता, अनुजा पाटिल, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा, नुजरत प्रवीन, पूनम यादव, एकता बिष्ट, प्रीती बोस, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे औ्र मानसी जोशी।
एकदिवसीय टीम: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, थिरुष कामिनी, मोना मेशराम, वेदा कृष्णमूर्ति, देविका वैद्य, सुषमा वर्मा, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, सुकन्या परीदा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड, दीप्ती शर्मा, एकता बिष्ट ।
टी-20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, शबहीनी मेघना, वालास्वामी वनीता, अनुजा पाटिल, दीप्ती शर्मा, नुजरत प्रवीन, एकता बिष्ट, पूनम यादव, प्रीती बोस, वेदा कृष्णमूर्ति, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे और मानसी जोशी।