टूट गया 14 साल का नाता, भारतीय तेज गेंदबाज की हुई घर वापसी, वजह का भी हुआ खुलासा

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खेलते नजर आए थे. उन्होंने 13 मैचों में 9.80 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए थे

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - September 2, 2025 1:47 PM IST

Harshal Patel Returns to Gujarat: एशिया कप 2025 से टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने अपनी घरेलू टीम छोड़ दी है. भारतीय टीम से बाहर चल रहे हर्षल पटेल ने हरियाणा से अलग होने का फैसला लिया है. वह 14 साल से हरियाणा की टीम का हिस्सा थे. आगामी घरेलू सत्र के लिए वह अपने घर वापस लौटेंगे और वह 2025-26 में गुजरात के लिए खेलते नजर आएंगे.

हर्षल पटेल से पहले जयंत यादव ने भी हरियाणा से अलग होने का फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक, हर्षल पटेल ने तमाम औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और वह प्री सीज़न अभ्यास के लिए उपलब्ध रहेंगे जिसमें इस महीने सौराष्ट्र और बड़ौदा के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज़ शामिल है.

Powered By 

2011-12 में हरियाणा के लिए किया था डेब्यू

गुजरात में जन्मे हर्षल ने एक बेहतरीन अंडर-19 सीज़न के बाद 2008-09 में गुजरात के लिए लिस्ट ए डेब्यू किया था, हालांकि 2010 में अंडर-19 विश्व कप खेल कर लौटने के बाद उन्होंने हरियाणा जाने का फ़ैसला किया. उन्होंने अंततः 2011-12 में हरियाणा के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया और तब से सभी प्रारूपों में उनकी टीम के प्रमुख सदस्य रहे हैं, कुल मिलाकर, हर्षल ने 74 मैचों में 24.02 की औसत से 246 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं, जिसमें 12 बार पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं. हर्षल पटेल हरियाणा की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 2023-24 में अपना पहला विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी खिताब जीता था.

जनवरी 2023 में भारत के लिए खेला था आखिरी मैच

34 साल के हर्षल पटेल नियमित रुप से IPL में खेलते हैं और आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खेलते नजर आए थे. उन्होंने 13 मैचों में 9.80 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट लिए थे. वह भारत के लिए आखिरी बार जनवरी 2023 में खेलते नजर आए थे. हर्षल पटेल ने भारत के लिए 25 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट चटकाए हैं.

हर्षल ने परिवार के साथ समय बिताने को लेकर लिया फैसला

हर्षल ने टीम बदलने का फैसला ऐसे समय में लिया है जब उन्हें लगा कि क्रिकेट की व्यस्तताओं के बीच उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने को प्राथमिकता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक परिवार से दूर रहना मेरे लिए मुश्किल होता जा रहा था, इसलिए मैं वापस आना चाहता था और देखना चाहता था कि क्या मैं अपना करियर यहीं खत्म कर सकता हूं, इस बात की खुशी है कि मुझे ऐसा करने का मौका मिला.