आई लव यू जानू, मरते दम तक... सात साल बाद हसीन जहां ने किया प्यार का इजहार
हसीन जहां ने लिखा, सात साल से हम लोग कानूनी लड़ाई में शामिल हैं. क्या फ़ायदा हुआ आपको? चरित्रहीन, लालची, मतलबी होने के कारण अपना खुद का परिवार बर्बाद कर दिया.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का उनकी पत्नी हसीन जहां से तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. हाल ही में मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट ने हसीन जहां और उनकी बेटी आयरा के लिए चार लाख रुपए महीने का गुजारा भत्ता देने का निर्देश दिया है. इस बीच मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां के एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. मोहम्मद शमी पर कई गंभीर आरोप लगाने वाले हसीन जहां ने इस पोस्ट पर शमी को प्यार का इजहार किया है.
इंस्टाग्राम पर शमी की पत्नी हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पर एक बॉलीवुड सॉन्ग रील बनाया है, जिसके बोल हैं, मेरे लिए तू, तेरे लिए मैं…इसके साथ ही उन्होंने इसके कैप्शन में लंबा पोस्ट लिखा है.
हसीन जहां ने क्या लिखा ?
हसीन जहां ने लिखा, आई लव यू शो मच जानू. मिलेगी ? कही मेरे जैसी बीवी जो इतनी शिद्दत से रिश्ता निभाए ? “चिंता मत करो मेरे प्यार” मरते दम तक हम एक मजबूत रिश्ता निभाएंगे इंशाअल्लाह बस आपको फैसला करना है कि वह मजबूत रिश्ता कैसा होगा! सात साल से हम लोग कानूनी लड़ाई में शामिल हैं. क्या फ़ायदा हुआ आपको? चरित्रहीन, लालची, मतलबी होने के कारण अपना खुद का परिवार बर्बाद कर दिया.
कितने अपराधी आपने खरीदे हमें मारने के लिए, बदनाम करने के लिए, परेशान करने के लिए, हर जगह से झूठ बोला, कुछ हासिल हुआ आपको ? जो पैसा हरामखोरों को दिया, वैश्याओं पर लुटाया, वो पैसे अगर अपनी बेटी की शिक्षा, फ्यूचर के लिए खर्च होता, मुझे अच्छी जिंदगी देते, तो कितना अच्छा होता, गुनाह से भी बच जाते और एक इज्जत की अच्छी जिंदगी जी सकते थे.
देखो अल्लाह ने मुझे कितनी हिम्मत दी, बर्दाश्त और सब्र दिया है, मैं अभी भी हक की लड़ाई में खड़ी हूं. आप पूरी दुनिया के अपराधियों का साथ ले लो फिर भी मेरा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे, क्योंकि मेरा साथ सर्वोच्च शक्ति अल्लाह का है शुकरअल्हम्दुलिल्लाह. आप पुरुष प्रधान समाज का फायदा उठाते रहें और ख़ुश रहे कि असामाजिक लोग मुझे ग़लत कहते हैं, मैं क़ानून का सहारा लेकर हमारी सारे अधिकार लूंगी और ख़ुश रहूंगी इंशाल्लाह. अब आप ही सोचिए कि समर्थन ज़्यादा अच्छा है। सामाजिक या क़ानूनी?
लेकिन याद रखना जितना भी असामाजिक लोग आपको नैतिक समर्थन दे रहा है वो आपकी गुनाहों पर समर्थन दे रहा है, जिस दिन आपका वक्त बुरा शुरू होगा यही लोग आपका जीना हराम कर देंगे इंशाल्लाह यकीन रखे.