श्रेयस अय्यर ने MI के गेंदबाजों को किया पस्त, रीस टोपली के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक

श्रेयस अय्यर ने आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए जिसकी मदद से पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में ही पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 2, 2025 7:53 AM IST

Shreyas Iyer Hat-trick of sixes: पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 के फाइनल में 11 साल बाद जगह बनाई है. रविवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराया. पंजाब की इस जीत के हीरो के रहे कप्तान श्रेयस अय्यर, जिन्होंने नाबाद 87 रन की पारी खेली. उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली, रीस टोपली के ओवर में उन्होंने छक्कों की हैट्रिक भी लगाई.

श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों का सामना किया और 87 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी में उन्होंने पांच चौके और आठ छक्के लगाए.

Powered By 

रीस टोपली के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक

13वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रीस टोपली की पहली बॉल पर नेहाल बढेरा ने सिंगल लिया, इसके बाद नेहाल बढेरा और श्रेयस अय्यर के बीच कुछ बातचीत हुई और अगली तीन गेंदों पर श्रेयस अय्यर ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए. उन्होंने दूसरी गेंद को डीप बैकबर्ड स्क्वायर लेग, तीसरी गेंद को लॉन्ग ऑन और चौथी गेंद को साइट स्क्रीन की तरफ सीमा रेखा के पार पहुंचाया. इस ओवर के बाद अय्यर ने लय पकड़ी को टीम को जीत के द्वार तक पहुंचाया.

पंजाब किंग्स ने फाइनल में बनाई जगह

मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को आईपीएल के वर्षाबाधित दूसरे क्वालीफायर में छह विकेट पर 203 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो (38), तिलक वर्मा (44) और सूर्यकुमार (44) ने बड़े स्कोर की नींव रखी. नमन धीर ने भी 18 गेंद में 33 रन बनाकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया. पंजाब किंग्स की टीम ने 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर के अलावा नमन धीर ने 48 रन की पारी खेली. पंजाब किंग्स का अब फाइनल में तीन जून को आरसीबी से मुकाबला होगा. फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद (11 साल बाद) फाइनल में जगह बनाई है.