×

VIDEO: हेलमेट उतारा फिर बराड़ पर किया प्रहार, टिम डेविड ने लगाई छक्कों की हैट्रिक

टिम डेविड ने 26 बॉल में 50 रन की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने 14वें ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Apr 18, 2025, 11:30 PM (IST)
Edited: Apr 18, 2025, 11:30 PM (IST)

Tim David hat trick of sixes: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीम आमने-सामने हुई. बारिश की वजह से यह मुकाबला 14-14 ओवरों का खेला गया. पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के आगे आरसीबी के बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया और आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी. इस मैच में टिम डेविड ने अकेले संघर्ष किया और 26 बॉल में नाबाद 50 रन की पारी खेली. उन्होंने आखिरी ओवर में हरप्रीत बराड़ के ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगा दी.

टिम डेविड ने विकेटों के पतझड़ के बीच कमाल की गेंदबाजी की और आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 26 बॉल में 50 रन की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने 14वें ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई.

हरप्रीत बराड़ के ओवर में छक्कों की हैट्रिक

आखिरी ओवर में हरप्रीत बराड़ ने पहली तीन गेंद डॉट फेंकी, मगर अगली तीन बॉल पर टिम डेविड का आक्रामक अंदाज देखने को मिला. टिम डेविड ने पहली दो बॉल के बाद अपना हेलमेट उतार दिया था. उन्होंने इस ओवर की चौथी बॉल को लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मारा, वहीं पांचवीं बॉल को स्क्वायर लेग के ऊपर से पुल करते छक्के के लिए भेज दिया. इस ओवर की आखिरी बॉल को टिम डेविड ने कवर के ऊपर से छक्का जड़कर छक्कों की हैट्रिक लगाई. आखिरी गेंद नो बॉल थी, जिससे टिम डेविड को फ्री हिट मिली, मगर इस बॉल पर सिर्फ दो रन बना. इस दो रन के साथ टिम डेविड ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

95 रन ही बना सकी आरसीबी की टीम

आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी. टिम डेविड को छोड़कर कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. रजत पाटीदार ने 23 रन का योगदान दिया.