ENG vs IND: 'उसकी बैटिंग में दिखती है कोहली की झलक', इंग्लिश दिग्गज ने इस भारतीय खिलाड़ी के तारीफ में कही बड़ी बात

इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज ने भारतीय खिलाड़ी की जमकर तारीफ करते हुए उनकी तुलना विराट कोहली से कर दी है.

By Saurav Kumar Last Updated on - July 6, 2025 6:33 PM IST

Jonathan Trott Praised Shubman Gill: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट खुद को भाग्यशाली मानते है कि उन्हें एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का दोहरा शतक और दूसरी पारी में शतक लगाते हुए देखने का मौका मिला. उन्हे गिल की इन पारियों में भारतीय दिग्गज विराट कोहली की झलक दिखी.

गिल ने दोनों पारियों में किया कमाल

गिल ने भारत की दोनों पारियों में 269 और 161 रन बनाए. वह टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में इंग्लैंड के कप्तान ग्राहम गूच के बाद दूसरे स्थान पर है. गिल ने दोनों पारियों में मिलाकर 430 रन बनाये हैं.

Powered By 

ट्रॉट ने ‘जियोहॉटस्टार’ से कहा, ‘‘ उसने आज साबित किया कि वह कितना पूर्ण बल्लेबाज है. इसने मुझे उनसे पहले नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाली भारतीय की याद दिला दी. गिल उस प्रतिभा की ‘कार्बन कॉपी’ दिखे. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इस दौरे पर अपने पहले दो टेस्ट मैचों की इससे बेहतर शुरुआत की कल्पना की होगी. वह बेशक हेडिंग्ले में जीतना पसंद करते, लेकिन अब उन्होंने यहां एक शानदार जीत की नींव रख दी है.’’

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के इस मौजूदा कोच ने कहा, ‘‘मैं यहां मौजूद रहने और इस पारी को देखने को लेकर खुद का भाग्यशाली समझता हूं. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई भी मौका नहीं दिया. उन्होंने जिस से अपनी पारी को गति दी और बिना आड़े-तिरछे शॉट खेले मनमुताबिक छक्के जड़े वह काफी खास था.’’

विराट कोहली ने भी गिल की तारीफ की

जोनाथन ट्रॉट के अलावा भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भी शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर करते हुए शुभमन गिल की तारीफ की है. कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘स्टार बॉय, बहुत बढ़िया खेले. फिर से इतिहास लिख रहे हो. यहां से आगे की ओर बढ़ रहे हो, तुम ये सब पाने के हकदार हो.’