वह अगले साल फिर से खेलते नजर आ सकते हैं, धोनी पर अंबाती रायडू का बड़ा बयान
रायडू ने कहा, आप धोनी के बारे में कुछ अंदाजा नहीं लगा सकते है, वह अगले साल फिर से वापसी कर सकते है, इंपैक्ट प्लेयर नियम से उन्हें आखिरी के कुछ ओवरों में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है
आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आरसीबी से हारकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. चेन्नई की हार के बाद एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर एक बार फिर से चर्चा हो रही है. कहा यह जा रहा है कि धोनी का यह आखिरी आईपीएल सीजन है, मगर धोनी के साथी और पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू को उम्मीद है कि धोनी आगामी सत्र में खेलना जारी रखेंगे.
अंबाती रायडू ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यह उनका आखिरी मैच था, मैं उन्हें इस तरह से करियर खत्म करते नहीं देख सकता. धोनी की अगुवाई में आईपीएल चैंपियन टीम का हिस्सा रहे रायडू ने कहा, वह जब आउट हुए उस समय काफी निराश दिख रहे थे, यह धोनी का अंदाज नहीं था, वह क्वालीफाई (प्लेऑफ) करके अपने करियर को शीर्ष पर अलविदा कहना चाहेंगे.
वह अगले साल फिर से वापसी कर सकते हैं: रायडू
उन्होंने उम्मीद जताई की इंपैक्ट प्लेयर नियम बरकरार रहेगा जिससे धोनी को टीम का हिस्सा बने रहने में आसानी होगी. रायडू ने कहा, आप धोनी के बारे में कुछ अंदाजा नहीं लगा सकते है, वह अगले साल फिर से वापसी कर सकते है, इंपैक्ट प्लेयर नियम से उन्हें आखिरी के कुछ ओवरों में बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. बीसीसीआई को इस नियम को बनाये रखना चाहिये क्योंकि हम धोनी को खेलते देखना चाहते है, अब गेंद बीसीसीआई के पाले में है कि हम धोनी को खेलते देख सकेंगे या नहीं.