'श्रेयस को मुझे थप्पड़...', IPL के इस पल को यादकर पंजाब के स्टार खिलाड़ी ने ये क्या कह दिया
आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 2 के पल को याद करते हुए पंजाब किंग्स के स्टार खइलाड़ी शशांक सिंह ने बड़ी बात कही है. शशांक सिंह ने श्रेयस अय्यर के साथ लम्हें को याद किया है.
Shashank Singh on Shreyas Iyer: पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2025 का खिताब जीतने में कामयाब नहीं रही. हालांकि इस बार टीम ने जिस तरह से खेल दिखाया उसे देख हर फैंस काफी खुश हुआ. श्रेयस अय्यर ने पूरे सीजन में टीम की कमाल की कप्तानी की और 11 साल के बाद फाइनल में पहुंची.
पंजाब किंग्स के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शशांक सिंह के लिए भी आईपीएल 2025 काफी खास रहा था. शशांक सिंह ने बताया कि लीग के क्वालीफायर 1 के एक वक्त उनसे एक ऐसी गलती हुई थी. जिसके लिए उनपर श्रेयस अय्यर काफी भड़क गए थे.
अय्यर हैं बेस्ट कप्तान
शशांक सिंह ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत की है. उन्होंने अपनी बातचीत में अय्यर की जमकर तारीफ मैंने अब दूसरों से जो भी बातचीत की है और देखा है मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतर कप्तान हैं. वह हर प्लेयर को पूरी आजादी देते हैं. वह हर किसी के साथ समान व्यवहार करते हैं.’
शशांक सिंह ने आगे कहा कि कोई नहीं कहेगा कि श्रेयस अय्यर का रवैया खिलाड़ी के प्रति अलग है. ड्रेसिंग रूम के अंदर हर युवा खिलाड़ी उन्हें काफी शांत मानता है. श्रेयस इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने हमसे कहा कि अगर किसी के पास खेल को लेकर कोई प्लान है जो मैच के दौरान वह आकर उन्हें बता सकता है. अगर खिलाड़ी की सलाह सही रही तो उसे माना भी जाएगा. ऐसा हर कप्तान द्वारा होना दुर्लभ है.’
शशांक सिंह ने क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक घटना को याद कर बताया कि मुंबई के खिलाफ उस मुकाबले में मेरे आउट होने के बाद अय्यर ने मुझे डांट लगाई थी. शशांक ने बताया, ‘मैं इसी लायक था. अय्यर को मेरी उस गलती के लिए थप्पड़ लगाना चाहिए था. श्रेयस ने मुझे स्पष्ट रूप से कहा कि मुझे तुमसे यह उम्मीद नहीं थी. हालांकि बाद में अय्यर मुझे रात में खाने के लिए बाहर भी ले गए.’ शशांक सिंह ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब को जीत के काफी करीब पहुंचा दिया था. हालांकि वह टीम को खिताब नहीं दिला पाए थे और पंजाब आरसीबी से फाइनल में 6 रन से हार गई थी.