बदकिस्मती...धमाकेदार अंदाज में जीता मैच फिर भी वर्ल्ड कप में क्वालीफाई नहीं कर पाई वेस्टइंडीज, जानिए क्यों?

वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. टीम मामूली रन रेट की वजह से क्वालीफाई नहीं कर पाई.

By Saurav Kumar Last Updated on - April 19, 2025 11:15 PM IST

West Indies Not Qualified for World Cup: क्रिकेट के मैदान पर जीत हमेशा से टीम के अंदर एक अलग लेवल का जोश भरती है. हालांकि कई बार मैच जीतने के बाद भी टीम को वो फायदा नहीं मिल पाता है जिसके लिए वह दिन-रात मेहनत करती हैं. ऐसा ही कुछ वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के साथ हुआ है.

एक समय वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम माने जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम अब वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाई है. दरअसल, वेस्टइंडीज की महिला टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है.

Powered By 

जीत के बाद भी क्वालीफाई नहीं कर पाई वेस्टइंडीज

लाहौर में हुए वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले में थाईलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम ने सात विकेट से बड़ी जीत अर्जित की. हालांकि यह जीत भी टीम को क्वालीफाई नहीं कर पाई और टीम का नेट रनरेट ज्यादा बेहतर नहीं होने की वजह से वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएगी. वेस्टइंडीज की टीम 0.001 के नेट रनरेट के अंतर की वजह से वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर नहीं आएगी.

वेस्टइंडीज की जगह पर बांग्लादेश की टीम 0.629 के नेट रनरेट के साथ वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. मुकाबले में थाईलैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की टीम ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की. कैरेबियाई टीम ने 167 रन के टारगेट को 10.5 ओवर में हासिल किया लेकिन फिर भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. अगर वेस्टइंडीज की टीम 167 रन के टारगेट को 10.1 ओवर में हासिल कर लेती तो टीम वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाती. हालांकि ऐसा नहीं हो पाया और मामूली अंतर की वजह से वेस्टइंडीज का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट गया.

महिला वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने वाली सभी टीमें

भारत (मेजबान), ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश.