This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
मैक्सवेल के बाद एक और विस्फोटक बल्लेबाज ने लिया संन्यास, क्रिकेट फैंस हैरान
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में की गई थी अनदेखी, आईपीएल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंकाया
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 02, 2025, 03:48 PM (IST)
Edited: Jun 02, 2025, 08:09 PM (IST)

Heinrich klaasen Retires: क्रिकेट फैंस के एक दिन में दोहरा झटका लगा है. ग्लेन मैक्सवेल के बाद अब साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने संन्यास का ऐलान किया है. हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
क्लासेन ने जनवरी 2024 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह टी20 इंटरनेशनल और वनडे खेल रहे थे, मगर उन्होंने अब वनडे और टी-20 को भी अलविदा कह दिया है. क्लासेन को साउथ अफ्रीका के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किया गया था.
Heinrich Klaasen has announced his immediate retirement from international cricket, bringing an end to a distinguished seven-year career with the Proteas Men.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) June 2, 2025
The 33-year-old announced on Monday that he would be stepping away from the white-ball formats, which follows his… pic.twitter.com/RwAPBZVoeO
क्लासेन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट
33 साल के साउथ अफ्रीका बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘यह मेरे लिए दुखद दिन है, मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग करने का फैसला किया है. मुझे यह तय करने में बहुत समय लगा कि मेरे और मेरे परिवार के भविष्य के लिए क्या सबसे अच्छा है. यह वाकई बहुत मुश्किल फैसला था, लेकिन साथ ही मैं इससे पूरी तरह से संतुष्ट हूं. शुरुआती दिन से अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है.
उन्होंने आगे लिखा, पहले दिन से ही देश के लिये खेलना सबसे गौरव की बात रही और मैने हमेशा से इसका सपना देखा था. मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकूंगा. उन्होंने कहा, मैने कई अच्छे दोस्त बनाये जो जिंदगी भर रहेंगे. साउथ अफ्रीका के लिये खेलने से मुझे महान लोगों से मिलने का मौका मिला जिसने मेरी जिंदगी बदल दी, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं. मैं अपने सभी कोचों का भी शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा रखा.
क्लासेन का इंटरनेशनल करियर
हेनरिक क्लासेन ने साउथ अफ्रीका के लिए चार टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी-20 मैच खेला है. उनके नाम चार टेस्ट में 104 रन बनाए. वहीं वनडे में उनके नाम 2141 रन है. टी-20 में उन्होंने पांच अर्धशतक के साथ 1000 रन बनाए.