साल 2020 में व्यस्त रहेगी टीम इंडिया, जानिए पूरा शेड्यूल
भारतीय क्रिकेट टीम नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 5 जनवरी, 2020 से 3 मैचों की T20 सीरीज से करेगी

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2019 मिला-जुला रहा. टीम इंडिया ने पिछले साल की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के साथ की थी. विराट कोहली एंड कंपनी ने 70 साल में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में जाकर टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था. इसके अलावा न्यूजीलैंड में 10 साल में पहली बार वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा था.
पिछले साल भारतीय टीम को वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी. टीम इंडिया एक बार फिर नॉकआउट से आगे नहीं बढ़ पाई थी. ऐसे में टीम इडिया के लिए साल 2020 में क्या-क्या चुनौतियां होंगी?
विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के लिए 2007 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट की बाधा पार करने की मुश्किल चुनौती होगी. भारतीय टीम को इस वर्ष अक्टूबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है.
श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज से नए साल की शुरुआत करेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम साल 2020 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज से करेगी. इसकी शुरुआत 5 जनवरी, 2020 से होगी. श्रीलंका सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी जहां 3 वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जनवरी से होगी.
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जहां उसे 5 T20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने है. इसकी शुरुआत 24 जनवरी से होगी जबकि समापन 4 मार्च, 2020 को होगा.
टीम इंडिया के पास कीवी टीम से पिछली बार टी-20 सीरीज (1-2) में मिली हार का हिसाब बराबर करने का मौका होगा. इसके अलावा भारतीय टीम की नजर वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने का भी अवसर है.
न्यूजीलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 12 मार्च से 18 मार्च तक होगी.
इसके बाद भारतीय टीम इंडियन प्रीमयर लीग 2020 (IPL2020) में खेलेगी. आईपीएल के बाद भारत को श्रीलंका का दौरा करना है. टीम इंडिया ने इससे पहले श्रीलंका का दौरा 2017 में किया था जहां उसने टेस्ट, वनडे और टी-20 में 9-0 से जीत हासिल की थी. इस दौरे पर भारत को टी-20 और वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है.
श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम सितंबर में Asia Cup T20 खेलेगी. हालांकि अभी इसके कार्यक्रमों की घोषणा नहीं हुई है. इसके बाद इंग्लैंड की टीम 2020-21 में भारत का दौरा करेगी. हालांकि ये दौरा दो बार में होगा. मौजूदा वनडे वर्ल्ड चैंपियन इंग्लिश टीम सितंबर में 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम ICC T20 World Cup 2020 से पहले ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.
भारतीय टीम का साल 2020 का कार्यक्रम इस प्रकार है : –
घरेलू सीरीज
05-10 जनवरी: भारत बनाम श्रीलंका (3 टी-20).
14-19 जनवरी : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (3 वनडे).
12-18 मार्च : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (3 वनडे).
सितंबर : भारत बनाम इंग्लैंड (3 टी-20+ 3 वनडे).
अवे
23 जनवरी-04 मार्च: भारत का न्यूजीलैंड दौरा (5 टी-20, 3 वनडे, 2 टेस्ट).
जुलाई-अगस्त: भारत बनाम श्रीलंका (3 टी-20, 3 वनडे).
सितंबर : एशिया कप टी-20.
अक्टूबर : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (3 टी-20).
18 अक्टूबर-15 नवंबर : ICC T20 World Cup.
नवंबर-दिसंबर: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (ऑस्ट्रेलिया में) .
गौरतलब है कि भारतीय टीम ने पिछले वर्ष (2019) सबसे अधिक वनडे और टी-20 मैच जीते इसके अलावा टीम इंडिया टेस्ट में अजेय रही.