रियो ओलिंपिक: हॉकी में टीम इंडिया का बेहतरीन प्रदर्शन
भारतीयों के लिये अंतिम क्वार्टर तनावपूर्ण रहा। ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पेलात ने 49वें मिनट में अपने पहले पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया
रियो ओलिंपिक में मंगलवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा। भारतीय टीम ने हॉकी स्पर्धा के अपने तीसरे पूल मैच में अर्जेटीना को 2-1 से हराया। टीम इंडिया ने 2009 के बाद अर्जेटीना पर पहली जीत हासिल की है। ओलम्पिक हॉकी सेंटर के टर्फ पर खेले गए पूल-बी के इस रोमांचक मैच में भारत के लिए चिंगलेनसाना कांगूजाम ने आठवें और कोथाजीत सिंह खादानबाम ने 35वें मिनट में गोल किए। भारत ने पहले तीन क्वार्टर में दबदबे भरा प्रदर्शन किया लेकिन अंतिम 15 मिनट में वह दबाव में आ गया और इस दौरान उन्होंने कम से कम पांच पेनाल्टी कार्नर गंवाए।
अर्जेंटीनी टीम ने 0-2 से पिछड़ने के बाद अंतिम क्वार्टर में दमदार प्रदर्शन किया जिसमें भारतीय टीम कमजोर दिखी। भारतीयों के लिये अंतिम क्वार्टर तनावपूर्ण रहा। ड्रैग फ्लिकर गोंजालो पेलात ने 49वें मिनट में अपने पहले पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। श्रीजेश ने हालांकि इसके अलावा शानदार खेल दिखाया। यदि वह नहीं होते तो भारत को लगातार दूसरी हार क्षेलनी पड़ सकती थी।
भारत ने आयरलैंड पर जीत के साथ अपने अभियान का शानदार आगाज किया था लेकिन अपने से अपेक्षाकृत कमजोर आयरिश टीम के खिलाफ 3-2 की जीत बहुत प्रभावशाली नहीं थी। भारत के खाते में अब छह अंक हैं तथा एक और जीत उसे क्वार्टर फाइनल में पहुंचा देगी। भारत अपने पूल में दूसरे स्थान पर है।