WTC Final: अब चमत्कार की आस, कैसे WTC फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया ?

ऑस्ट्रेलिया की टीम 61.46 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, वहीं हार के साथ टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 52.78 हो गया है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से काफी पीछे चली गई है

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - December 30, 2024 2:17 PM IST

India wtc final qualification scenario: बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और WTC फाइनल के लिए दावेदारी की है. वहीं टीम इंडिया की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम को अब फाइनल में पहुंचने के लिए चमत्कार की आस है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 61.46 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, वहीं हार के साथ टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 52.78 हो गया है. टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से काफी पीछे चली गई है. साउथ अफ्रीका की टीम 66.67 है और वह प्वॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. साउथ अफ्रीका ने पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.

Powered By 

कैसे फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया ?

टीम इंडिया को WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए सबसे पहले सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा और इसके बाद फिर उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका 29 जनवरी से गॉल में शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 या 1-0 से हरा दे.

अगर ऐसा होता है, तो भारत WTC 2023-25 ​​चक्र को 55.26 जीत प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया अधिकतम 53.51 जीत प्रतिशत और श्रीलंका अधिकतम 53.85 जीत प्रतिशत के साथ समाप्त करेगा. ऐसे में साउथ अफ्रीका के बाद भारत फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन सकती है. सिडनी टेस्ट अगर ड्रॉ पर खत्म होता है या टीम इंडिया को हार मिलती है तो रोहित शर्मा की टीम WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो जाएगी.