कोच ना चुने जाने के बाद कनाडा चले गए वीरेंद्र सहवाग
रवि शास्त्री को चुना गया टीम इंडिया का हेड कोच

टीम इंडिया के हेड कोच की रेस में रवि शास्त्री से हारने के बाद वीरेंद्र सहवाग हिंदुस्तान से बाहर चले गए हैं। अरे हैरान होने की जरूरत नहीं दरअसल वीरेंद्र सहवाग छुट्टियां मनाने कनाडा चले गए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘कनाडा में मौज कर रहा हूं।’
भले ही रवि शास्त्री को टीम इंडिया का कोच चुन लिया गया है लेकिन सहवाग के चेहरे पर इसका कोई तनाव नहीं दिखाई दिया। सहवाग अपने ही अंदाज में बेफिक्र होकर कनाडा में घूम रहे हैं और फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं।
#shoot #canada #traveldiaries #instapic
A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag) on
वैसे आपको बता दें पहले खबरें थी कि वीरेंद्र सहवाग टीम इंडिया के कोच की रेस में काफी आगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच पद के लिए सहवाग ही सीएसी में शामिल सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की पहली पसंद थे लेकिन उनके नाम पर जब इन तीनों के बीच आम सहमति नहीं बन पाई तो सीओए चीफ विनोद राय ने तुरंत ही बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी को कोच के नाम का ऐलान करने और इस बारे में टीम इंडिया की राय जानने का आदेश दिया। राहुल जौहरी ने कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया से बात करने के बाद बताया कि शास्त्री ही उनकी पहली पसंद हैं। इसके बाद फटाफट कोच के तौर पर शास्त्री के नाम की घोषणा कर दी गई।