This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
घरेलू क्रिकेट में बड़ी हलचल, गंभीर आरोप में बोर्ड के अध्यक्ष, सीईओ कोषाध्यध सब गिरफ्तार
भारत के घरेलू क्रिकेट में बड़ी हलचल मच गई है. प्रतिष्ठित क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सीईओ गंभीर आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं.
Written by Saurav Kumar
Published: Jul 10, 2025, 03:18 PM (IST)
Edited: Jul 10, 2025, 03:18 PM (IST)

HCA Chief Arrest: तेलंगाना पुलिस के क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सीईओ और दो अन्य को जालसाजी, धोखाधड़ी और फंड्स के दुरुपयोग के आरोप में गिरफ्तार किया है.
सीआईडी ने गुरुवार को बताया कि उसने एचसीए अध्यक्ष ए. जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष सी.जे. श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांते, श्री चक्र क्रिकेट क्लब के महासचिव राजेंद्र यादव और चक्र क्रिकेट क्लब की अध्यक्ष जी. कविता को गिरफ्तार किया है.
घरेलू क्रिकेट में मची बड़ी हलचल
सीआईडी की एडिशनल डीजीपी चारु सिन्हा के अनुसार, यह आरोपियों के जरिए धोखाधड़ी और फंड्स के दुरुपयोग के उद्देश्य से दस्तावेजों की जालसाजी और आपराधिक विश्वासघात का मामला है. तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन (टीसीए) के महासचिव धरम गुरुवा रेड्डी की शिकायत के आधार पर, सीआईडी ने 9 जून को विभिन्न धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया.
एडिशनल डीजीपी ने एक बयान में कहा, “सीआईडी अधिकारियों की जांच और जुटाए गए सबूतों के आधार पर, यह पता चला है कि आरोपी ए. जगन मोहन राव ने सी. राजेंद्र यादव और उनकी पत्नी जी. कविता के साथ मिलकर श्री चक्र क्रिकेट क्लब के जाली दस्तावेज तैयार किए, जिसे गौलीपुरा क्रिकेट क्लब कहा गया. इसके लिए उन्होंने गौलीपुरा क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सी. कृष्ण यादव के जाली हस्ताक्षर किए. इन जाली दस्तावेजों को असली बताकर इस्तेमाल किया गया, जिससे ए. जगन मोहन राव को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) में अध्यक्ष पद पर धोखे से प्रवेश पाने में मदद मिली.”
तीनों पर लगे गंभीर आरोप
चारु सिन्हा ने आगे कहा, “जगन मोहन राव ने अन्य आरोपियों—कोषाध्यक्ष सीजे श्रीनिवास राव, एचसीए के सीईओ सुनील कांते और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर गलत इरादे से पब्लिक फंड का दुरुपयोग किया और विश्वासघात किया. इन लोगों ने सनराइजर्स हैदराबाद के अधिकारियों को गलत तरीके से रोका और उन्हें फ्री टिकट और कॉरपोरेट बॉक्स की पहुंच को लेकर डराया-धमकाया और ब्लैकमेल किया. इसके अलावा, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.”
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2025 सीजन के दौरान टिकट में अनियमितताओं के आरोप लगे थे. एचसीए अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने कथित तौर पर आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) पर अतिरिक्त टिकटों के लिए दबाव डाला था, जिसमें व्यक्तिगत बिक्री के लिए टिकट भी शामिल थे. एसआरएच ने राव पर कॉम्प्लिमेंट्री टिकटों और कॉर्पोरेट बॉक्स को लेकर धमकाने, जबरदस्ती करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था.
एसआरएच फ्रेंचाइजी के हैदराबाद से टीम शिफ्ट करने की धमकी के बाद, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विजिलेंस कमीशन को इस मामले की जांच कराने का आदेश दिया था. तेलंगाना विजिलेंस कमीशन ने कथित तौर पर एसआरएच मैनेजमेंट के एचसीए अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों को सही पाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की.
TRENDING NOW
जगन मोहन राव अक्टूबर 2023 में एचसीए अध्यक्ष चुने गए थे. उन्होंने साल 2010 में छह स्कूलों के साथ अक्षरा एजुकेशनल सोसाइटी की स्थापना की थी. राव ने एजुकेशन फैसिलिटी प्रदान करने और रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए दो गैर-सरकारी संगठनों की भी स्थापना की. जगन मोहन राव ने भारतीय हैंडबॉल महासंघ के अध्यक्ष और महासचिव, प्रीमियर हैंडबॉल लीग के अध्यक्ष और तेलंगाना हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया है.