मैं अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हूं... आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार पारी के बाद बोले इशान किशन ?

इशान किशन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में नाबाद 94 रन की पारी खेली,. इस पारी में उन्होंने सात चौके और पांच छक्के लगाए.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - May 24, 2025 11:58 AM IST

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों आरसीबी को 42 रन से हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आरसीबी के सामने जीत के लिए 232 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, आरसीबी की टीम 189 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. हैदराबाद की इस जीत में इशान किशन ने प्रमुख भूमिका निभाई. उन्होंने 94 रन की तूफानी पारी खेली. इशान किशन आईपीएल 2025 में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए. आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद उन्होंने कड़ी मेहनत का वादा करते हुए कहा कि वह इस आईपीएल सत्र में अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं.

किशन की नाबाद 94 रन की पारी से पहले से ही बाहर चल रही सनराइजर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 42 रनों की बड़ी जीत दिलाई. इशान किशन ने अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए.

Powered By 

‘प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं, मैं इस सत्र में और बेहतर कर सकता था’

किशन ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, कुल मिलाकर प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं, मैं इस सत्र में और बेहतर कर सकता था, यह सीखने का खेल है और आपको कड़ी मेहनत करते रहना होगा. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद कहा कि उन्हें लखनऊ की पिच की प्रकृति का अंदाजा तब हुआ जब सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने सिर्फ चार ओवर में 54 रन जोड़ दिए. उन्होंने कहा, गेंद को देखना और अपना खेल खेलना महत्वपूर्ण है, जिस क्षण मैंने अभिषेक और ट्रैविस हेड को इस तरह से खेल की शुरुआत करते देखा, मुझे पता चल गया कि यह बहुत अच्छी पिच है, मैं सिर्फ़ अच्छे शॉट खेलने के बारे में सोच रहा था, योजना बहुत सरल थी.

आईपीएल 2025 में इशान किशन का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में इशान किशन के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 13 मैच की 12 इनिंग में 325 रन बनाए. इशान किशन ने 36.11 की औसत और 153.30 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए. उनके नाम से सिर्फ एक शतक और एक अर्धशतक आया.