×

सुनील छेत्री ने संन्यास लेने के फैसले से पहले विराट कोहली से की थी बात, जानिए क्या कहा था ?

विराट कोहली ने सुनील छेत्री के रिटायरमेंट पर कहा, पिछले कुछ साल में हम काफी करीब आये और मैं उसे शुभकामनायें देता हूं, वह बहुत प्यारा इंसान है.

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: May 17, 2024, 05:03 PM (IST)
Edited: May 17, 2024, 05:04 PM (IST)

बेंगलुरू. भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. भारत के लिये सर्वाधिक 150 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 94 गोल कर चुके छेत्री ने बृहस्पतिवार को ऐलान किया कि वह कोलकाता में छह जून को कुवैत के खिलाफ मैच के बाद संन्यास लेंगे.

भारतीय कप्तान सुनील छेत्री जब फुटबॉल से विदा लेने के अपने फैसले के बारे में घोषणा करने की सोच रहे थे तो उन्हें बखूबी पता था कि ऐसा एक इंसान है जो उनकी स्थिति को समझेगा और उनके दोस्त विराट कोहली ने भी उन्हें निराश नहीं किया. छेत्री ने कहा कि यह फैसला उन्होंने अंतर्मन की आवाज पर लिया है, उन्होंने इसकी सार्वजनिक घोषणा करने से पहले कोहली को इसके बारे में बताया.

मैने संन्यास से पहले कोहली से बातचीत की: छेत्री

छेत्री ने भुवनेश्वर से आनलाइन मीडिया संवाद में कहा, मैने फैसला लेने से पहले विराट कोहली से बात की, वह मेरे काफी करीब है, मैने उससे बात की क्योंकि वह इसे समझ सकता था. उन्होंने कहा, खेल के उतार चढाव, संन्यास, मुझे पता था कि वह समझेगा.

विराट कोहली ने सुनील छेत्री को बताया महान खिलाड़ी

इससे पहले शुक्रवार को कोहली ने आईपीएल में अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के एक्स पेज पर शॉर्ट वीडियो इंटरव्यू में कहा, छेत्री महान खिलाड़ी है. उसने मुझे मैसेज करके बताया था कि वह संन्यास लेने जा रहा है, मुझे लगता है कि वह इस फैसले से संतोष महसूस कर रहा है. उन्होंने कहा, पिछले कुछ साल में हम काफी करीब आये और मैं उसे शुभकामनायें देता हूं, वह बहुत प्यारा इंसान है.

TRENDING NOW

छेत्री ने जब 2018 में मुंबई में हीरो कप मैच के दौरान प्रशंसकों से भारतीय फुटबॉल टीम की हौसलाअफजाई की भावनात्मक अपील की थी, तब कोहली उनका साथ देने सबसे पहले आगे आने वालों में थे. कोहली ने 2022 में छेत्री के जन्मदिन पर कहा था, इस दोस्ती के लिये बहुत शुक्रगुजार हूं कप्तान.