×

विराट कोहली की बल्लेबाजी स्टाइल फॉलो करने में हर्ज नहीं : ओली पोप

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ने शनिवार को स्वीकार किया कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का अनुकरण करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 09, 2019, 09:55 PM (IST)
Edited: Feb 09, 2019, 09:55 PM (IST)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज ओली पोप इन दिनों भारत में इंडिया ए के साथ चल रही सीरीज में खेल रहे हैं। ओली भारत में बेहदर प्रदर्शन विश्व कप की टीम में दावेदारी पेश करना चाहते हैं। पोप भारतीय कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी काफी प्रभावित हैं और उनकी तरह खेलना चाहते हैं।

ओली पोप आमतौर पर किसी अन्य क्रिकेटर की शैली की नकल करने से गुरेज करते हैं लेकिन इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज ने शनिवार को स्वीकार किया कि भारतीय कप्तान विराट कोहली का अनुकरण करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

सरे के इस 20 साल के बल्लेबाज को कोहली की बल्लेबाजी तकनीक बहुत पसंद है और उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान को बल्लेबाजी करते हुए देखना विशेषकर नाटिघंम टेस्ट में जिसमें भारत ने इंग्लैंड को 203 रन से मात दी थी, शानदार रहा।

पोप इस समय इंग्लैंड लांयस के साथ भारत दौरे पर हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं आमतौर पर किसी अन्य खिलाड़ी की नकल करने की कोशिश नहीं करता लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी है जिसकी नकल करने में मुझे कोई परेशानी नहीं होगी, वो कोहली है। ’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने (कोहली) बल्लेबाजी की, उनके खिलाफ खेलना और उन्हें सामने देखना शानदार था। मुझे उन्हें खेलते हुए देखना बहुत अच्छा लगा, मैंने उनसे काफी कुछ सीख भी ली। ’’