मैंने 4-5 खराब गेंदें फेंकी हैं, इस तरह के विकेट पर लाइन और लेंथ मिस नहीं कर सकते: राशिद खान
इंडियन प्रीमियर लीग में स्पिनर राशिद खान ने अब तक 7.09 की इकॉनमी के साथ 8 मैचों में केवल 8 विकेट लिए हैं.
आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के लिए खेल रहे अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) इस सीजन अपनी बल्लेबाजी को अगले स्तर तक ले गए हैं टीम के लिए कई मैच जीते हैं, लेकिन इस दौरान वो गेंदबाजी विभाग में सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाए हैं.
23 साल के खिलाड़ी ने जबरदस्त दबाव की परिस्थितियों में सीएसके (40) और एसआरएच (नाबाद 31) के खिलाफ गुजरात के लिए मैच जिताने वाली पारियां खेली हैं.
हालांकि, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम गेंदबाजी में राशिद से अच्छा प्रदर्शन चाहती है. प्रीमियर लीग में स्पिनर ने अब तक चल रहे आईपीएल सीजन में 7.09 की इकॉनमी के साथ 8 मैचों में केवल 8 विकेट लिए हैं.
अफगान क्रिकेटर ने ये भी स्वीकार किया कि उन्होंने इस आईपीएल सीजन के दौरान अच्छी गेंदबाजी नहीं की है.
राशिद ने कहा, “मैंने 4-5 खराब गेंदें फेंकी हैं, जिन पर छक्के लगे हैं और मेरे दिमाग में यही बात थी, आप इस तरह एक विकेट पर अपनी लाइन और लेंथ को मिस नहीं कर सकते. यह बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छा विकेट था. उन्हें 196 तक सीमित रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया.”
उन्होंने कहा, जैसा कि मैंने कहा, मैंने उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं की, जितनी मैं चाहता था, यह मेरे सीखने के लिए अच्छा है और मैं अगले मैचों में नहीं दोहराने की पूरी कोशिश करूंगा.”
राशिद खान ने बुधवार को अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने 4 ओवरों में बिना विकेट लिए 45 रन लुटाए. आईपीएल के इतिहास में उनका तीसरी बार सबसे ज्यादा रन दिए.
सालों से नेट्स में खेलने का फायदा उठाते हुए उनके पूर्व साथी अभिषेक राशिद की गुगली पर हिट मारने में सक्षम थे और बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी शानदार पारी के दौरान स्पिनर को तीन छक्के लगाए.