जिस तरह से उन्होंने... इस खिलाड़ी को आदर्श मानते हैं साई सुदर्शन

कहा, हम उनसे काफी प्रेरणा लेते हैं और जिस तरह से उन्होंने बहुत कम समय में भारत की तरफ से खेलना शुरू किया वह बात मेरे दिमाग में थी.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - June 16, 2025 3:35 PM IST

Sai Sudharsan on Washington Sundar: साई सुदर्शन को भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार जगह दी गई है. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें मौका दिया जा सकता है. इस सीरीज से पहले उन्होंने टीम इंडिया में अपने चयन और अपने आदर्श खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चेन्नई के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को अपना आदर्श बताया है और कहा कि वाशिंगटन सुंदर का बहुत कम समय में आयु वर्ग से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का शानदार सफर उनका प्रेरणास्रोत रहा है.

वाशिंगटन 2016 में जूनियर विश्व कप में भारत अंडर-19 के लिए विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे और इसके डेढ़ साल के अंदर उन्होंने 18 वर्ष के खिलाड़ी के रूप में भारत के लिए अपना पहला वनडे खेला, जब वह 20 वर्ष के थे तब 2021 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया तथा आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की जीत में अहम भूमिका निभाई.

Powered By 

वाशिंगटन सुंदर ने किया था मार्गदर्शन

सुंदर से दो साल जूनियर साईं सुदर्शन ने बताया कि किस तरह से उनके इस सीनियर साथी के सफर ने उन्हें भारतीय टीम में शामिल होने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. साई सुदर्शन ने इंट्रा-स्क्वाड (टीम के बीच आपस में मैच) अभ्यास मैच के दौरान बीसीसीआई टीवी से कहा, मैंने उनके साथ (जूनियर स्तर पर) कुछ मैच खेले हैं, इसलिए, यह हमेशा विशेष होता है, हम उनसे काफी प्रेरणा लेते हैं और जिस तरह से उन्होंने बहुत कम समय में भारत की तरफ से खेलना शुरू किया वह बात मेरे दिमाग में थी.

‘यह मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा थी कि चेन्नई का कोई खिलाड़ी…’

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वाशिंगटन की प्रशंसा करते हुए कहा, उन्होंने (वाशिंगटन) आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया, फिर वह देश के लिए खेले, इसलिए यह मेरे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा थी कि चेन्नई का कोई खिलाड़ी भारत के लिए खेल रहा है, उन्हे जानने और उनके साथ खेलने से मुझे लगा कि मैं भी उसी तरह से खेलना चाहता हूं, वह एक प्रेरणा था.

भारत के लिए नौ टेस्ट, 23 एकदिवसीय और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके वाशिंगटन ने उस समय के बारे में बात की जब साई सुदर्शन चेन्नई के एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर के रूप में उभर रहे थे. वाशिंगटन ने कहा, मेरे कई कोच और मित्र भी लगातार उसके (साई सुदर्शन के) क्रिकेट करियर के बारे में बात करते थे, वह अपने खेल में लगातार निखार लाता रहा और आगे बढ़ता रहा. उन्होंने कहा, जब भी मैंने उसे (सुदर्शन को) टीवी पर देखा, तो उसके कौशल और कार्यशैली से बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसने निश्चित रूप से बहुत से युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया.