मुझे भोजपुरी पसंद है, इसमें लोगों से कनेक्ट करने की क्षमता है, दिग्गज विदेशी खिलाड़ी हुआ फैन
आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री पर उन्होंने कहा कि अब आप ऐसा कंटेंट दे रहे हैं जो सीधे फैंस से जुड़ते हैं.
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री सुन कर मंत्रमुग्ध हैं. आईपीएल 2023 के पिछले छह हफ्तों में फैंस भोजपुरी कमेंट्री का खूब मजा ले रहे हैं. साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह भोजपुरी के बहुत बड़े फैन बन गए हैं. ग्रीम स्मिथ 22 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका के सबसे कम उम्र के कप्तान नियुक्त हुए थे, वो 2014 में क्रिकेट से रिटायर हुए.
इस बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा कि मुझे भोजपुरी बहुत पसंद है, मुझे यह पसंद है और मुझे लगता है कि मैं अक्सर इसका इस्तेमाल कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि मैं कल रात अनिल कुंबले के साथ इस बारे में बात कर रहा था, मुझे लगता है कि इसमें लोगों से कनेक्ट करने की क्षमता है.
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा कि यह उनकी भाषा है, इसलिए वो इससे जुड़ सकते हैं. यह उनको समझ में आता है और पंजाबी के साथ भी ऐसा ही है. अब आप ऐसा कंटेंट दे रहे हैं जो सीधे फैंस से जुड़ते हैं. वे मैदान पर क्रिकेट से प्यार करते हैं, लेकिन वो जानकारी अपनी भाषा में ले रहे हैं.
बता दें कि जियो सिनेमा पर क्रिकेट प्रशंसकों के लिए 12 भाषाओं में कमेंट्री हो रही है, जिसमें भोजपुरी और पंजाबी भाषा को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है. ग्रीम स्मिथ कमेंट्री के दौरान भारत के अलग-अलग भाषाओं को सीखने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने भोजपुरी को अपना पसंदीदा भाषा बताया.
इनपुट- आईएएनएस